- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- सिंगरौली भाजपा विधायक पुत्र ने...
सिंगरौली भाजपा विधायक पुत्र ने मंडल अध्यक्ष को पीटा
दूसरे पुत्र ने पिता के खिलाफ की शिकायत , गोली चलाकर फैलाई सनसनी
डिजिटल डेस्क सिंगरौली मोरवा । बुधवार को मोरवा थाना क्षेत्र के खानहना बॉर्डर पर सिंगरौली विधायक राम लल्लू बेस के पुत्र विवेक कुमार वैश्य ने सिंगरौली मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र गर्ग बंटी व उनके चाचा सुभाष गर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया झगड़े की वजह सिर्फ इतनी थी कि मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र गर्ग की जमीन पर विधायक पुत्र विवेकानंद के द्वारा जबरन घर बनाने की कोशिश की जा रही थी जिसकी जानकारी होने पर मंडल अध्यक्ष अपने चाचा व एक अन्य के साथ मोरवा अनपरा रोड के खानहना पहुंचे थे जहां पर ग्राम पंचायत चुरकी की जमीन पर निर्माण कार्य चल रहा था मंडल अध्यक्ष ने विधायक पुत्र से पूछा कि मेरी जमीन पर आप कब्जा क्यों कर रहे हैं इतना कहना था कि विधायक पुत्र ने वहां मौजूद अपने आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ मारपीट करना शुरू कर दी और मंडल अध्यक्ष की सफारी गाड़ी के सभी शीशे डंडा लाठी और रॉड से मार कर तोड़ दिए मंडल अध्यक्ष के पैर और उनके चाचा सुभाष गर्ग को भी मारा पीटा मामला पुलिस पर पहुंचने के बाद आरोपी फरार हो गए फिलहाल पीडि़त पक्ष द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है
बड़े पुत्र ने पिता पर हिस्सा हड़पने का लगाया आरोप
कनाना बॉर्डर पर तीसरा पुत्र मंडल अध्यक्ष के साथ मारपीट कर उसकी जमीन हड़पने की कोशिश कर रहा था उसी दौरान विधायक श्री बैस के बड़े पुत्र पी एन वैश ने नशे की हालत में पिता को अनाप-शनाप बकना शुरू कर दिया इतना ही नहीं पिता पर उसके हिस्से की जमीन जायदाद छोटे बेटे बद्री के नाम करने का आरोप भी लगाया और अपनी राइफल से हवा में फायर कर दिया जिससे आसपास सनसनी फैल गई
विधायक पुत्रों के द्वारा अलग-अलग स्थान पर की गई घटनाओं को लेकर पूरे नगर में चर्चा और तरह-तरह की अफवाह में का दौर जारी रहा पुलिस ने विधायक निवास पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है तो दूसरी तरफ दूसरे पुत्र के द्वारा की गई घटना को लेकर मामले की लिखा पढ़ी करने के लिए थाने में भाजपा मंडल अध्यक्ष के समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है
Created On :   22 Jan 2020 3:28 PM IST