सिंगरौली: चिन्हित स्थलो पर कैम्प आयोजित कर पात्र हितग्राहियो को किया जायेगा लाभान्वित - कलेक्टर

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सिंगरौली: चिन्हित स्थलो पर कैम्प आयोजित कर पात्र हितग्राहियो को किया जायेगा लाभान्वित - कलेक्टर

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। सिंगरौली कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने बताया कि शासन की मंशानुसार नगरीय क्षेत्र मे निवासरत पात्र हितग्राहियो को कैम्प आयोजित कर प्राथमिकता वाली योजनाओ का लाभ शिविर स्थल पर ही मुहैया कराया जायेगा। उन्होने बताया कि आयुष्मान कार्ड का पंजीयन, खद्यान पात्रता पंर्ची का वितरण, पीएम स्वनिधि के हितग्राहियो का पंजीयन, नगर निगम से संबंधित स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश समस्याओ का निराकरण, राजस्व विभाग संबंधित समस्याओ का निराकरण बिजली बिल सामाजिक न्याय, पेशन एवं कर्मकार मंडल सहित अन्य योजनाओ का लाभ पात्र हितग्राहियो को मौके पर ही दिया जायेगा। कलेक्टर श्री मीना के द्वारा शिविर को सुचारू रूप से संचालित कराने के उद्देश्य से नोडल अधिकारी, कैम्प प्रभारी सहित वार्ड प्रभारियो की तैनाती कर हितग्राहियो को लाभ प्रदान किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है। जारी निर्देश के तहत वार्ड क्रमांक 39,40,41 के हितग्राहियो के लिए 4 जनवरी 2021 को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक कैम्प का आयोजन सामुदायिक भवन बैढ़न , वार्ड क्रमांक 29,30,42 के हितग्राहियो के लिए दिनांक 4 जनवरी को ही प्रातः 9 बजे दोपहर 2 बजे तक सामुदायिक भवन बिलौजी वार्ड क्रमांक 12,13,36 के हितग्राहियो के लिए 5 जनवरी 2021 को प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक हनुमान मंदिर के समीप वार्ड क्रमांक 12 मे शिविर का आयोजन होगा। इसी तरह से वार्ड क्रमांक 21,31,32,33 के हितग्राहियो के लिए 5 जनवरी को प्रातः 9 से 2 बजे तक उप कार्यालय नवजीवन विहार वार्ड क्रमांक 2 के हितग्राहियो के लिए 6 जनवरी को प्रातः9 बजे से 2 बजे तक शिविर स्थल प्राथमिक पाठशाला मुहेर,मे वार्ड क्रमांक 3,4,5,8,9,10 के हितग्राहियो के लिए 6 जनवरी को प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक उप कार्यालय मोरवा वार्ड क्रमांक 1,6,7,11 के हितग्राहियो के लिए दिनांक 7 जनवरी 2021 को प्रातः 9 से 2 बजे तक चटका स्कूल वार्ड क्रमांक 14,15,16,17 के हितग्राहियो के लिए 7 जनवरी को प्रातः 9 से 2 बजे तक शंकर मार्केट जयंत वार्ड क्रमांक 18,19,20 के हितग्राहियो के लिए 8 जनवरी को प्रातः 9 से 2 बजे तक एनसीएल सामुदायिक भवन जैतपुर मे शिविर का आयोजन किया जायेगा। वार्ड क्रमांक 37,38, के हितग्राहियो के लिए दिनांक 8 जनवरी प्रातः 9 से 2 बजे तक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढोटी वार्ड क्रमांक 25,26,27,28 के हितग्राहियो के लिए 9 जनवरी को प्रातः 9 बजे से 2 बजे शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय दसौती वार्ड क्रमांक 22,23,24 के हितग्राहियो के लिए भी 9 जनवरी को प्रातः 9 से 2 बजे तक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवानगर, वार्ड क्रमांक 43,44,45 के हितग्राहियो के लिए 11 जनवरी 2021 को प्रातः 9 से 2 बजे तक आईटीआई पचौर मे कैम्प आयोजित कर हितग्राहियो को लाभ दिया जायेगा। कलेक्टर श्री मीना ने शहरी क्षेत्र के हितग्राहियो से अपील करते हुये कहा है कि अपने वार्ड के अनुसार निर्धारित शिविर स्थलो पर पहुचकर योजनाओ का लाभ प्राप्त करे। उन्होने सभी नोडल अधिकारियो को इस आशय के निर्देश दिये है कि कैम्प मे प्राप्त होने वाले आवेदनो पत्रो का विधिवत पंजी मे संधारित कर प्रतिवेदन संक्षम प्राधिकारी के समंक्ष प्रस्तुत करे। उन्होने कैम्पो मे पटवारी, वार्ड प्रभारी, सेल्समैन, एवं विद्युत विभाग के अधिकारी सहित जिन आगनवाड़ी कार्यकर्ता, कम्प्युटर आपरेटर की ड्यूटी लगाई गई उन्हे निर्धारित तिथियो मे समय से अनिवार्य रूप से कैम्प मे उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।

Created On :   4 Jan 2021 8:28 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story