- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Singrauli topped the state by earning revenue of 1621 crores from coal
दैनिक भास्कर हिंदी: कोयले से 1621 करोड़ का राजस्व अर्जित कर सिंगरौली ने प्रदेश में किया टॉप

-खनिज विभाग ने टारगेट को भी किया धराशायी, 110.83 फीसदी अधिक राजस्व हासिल कर बनाया एमपी में रिकार्ड
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। कोल खनन कारोबार में सिंगरौली ने लक्ष्य से अधिक राजस्व अर्जित कर उमरिया, शहडोल समेत एक दर्जन जिलों को पीछे छोड़ दिया है। भले ही कोरोना की महामारी ने वैश्विक ढ़ांचे को धराशायी कर दिया है, फिर भी ऐसी विषम परिस्थितियों में भी खनिज विभाग ने कोल की रॉयल्टी से 1621.67 करोड़ का राजस्व अर्जित कर सिंगरौली ने प्रदेश में टॉप पर अपनी जगह बनाई है। सबसे बड़ी कामयाबी यह है कि कोरोना काल में वैश्विक मंदी के दौर में जहां सभी प्रकार के कारोबार में भारी गिरावट दर्ज की गई है, इनके बावजूद भी सिंगरौली जिले ने प्रदेश में रिकार्ड बनाया है। खनिज विभाग की जानकारी के अनुसार कोयले के खनन कारोबार से सिंगरौली ने एक बार फिर प्रदेश में अपना परचम लहराया है। खनिज अधिकारी ने बताया 1 अप्रैल से प्रारंभ हुए वित्तीय वर्ष के 10 माह के अंदर यह राजस्व अर्जित किया है। उन्होंने बताया कि सिर्फ कोयले के कारोबार से यह राजस्व प्राप्त हुआ है। जबकि डीएमएफ मद में अलग से राजस्व अर्जित हुआ है।
टारगेट को किया धराशायी
खनिज विभाग ने राजस्व अर्जित करने के मामले में लक्ष्य को भी धराशायी कर दिया है। जानकारी के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 के सिर्फ दस माह के अंदर खनिज विभाग ने 1471.60 करोड़ के विरूद्ध 1621.67 करोड़ अर्जित कर सिंगरौली प्रदेश में पहली जगह बनाई है। खनिज विभाग की जानकारी के अनुसार कोरोनाकाल में कोल खनन से माहवार निर्धारित रॉयल्टी को विभाग ने प्राप्त किया है। गौरतलब है कि पूरे वित्तीय वर्ष के लिये खनिज विभाग को 1962 करोड़ का लक्ष्य दिया गया है। इसके विरूद्ध खनिज विभाग ने केवल दस माह में 110.20 फीसदी राजस्व अर्जित कर रिकार्ड बनाया है।
कोयले के उत्पादन पर कोरोना का आंशिक प्रभाव
कोरोना की महामारी के दौरान अन्य कारोबार की तुलना में कोल के उत्पादन में सबसे कम असर पडऩे की जानकारी सामने आई है। बताया जाता है कि कोल कंपनियों के पास अत्याधुनिक संसाधन होने के कारण महामारी मेें भी उत्पादन में आंशिक असर पड़ा है। बताया जाता है कि कोल खनन के कारोबार में कोरोना का प्रभाव केवल मार्च और अप्रैल माह में पड़ा हैै। जबकि मई माह में कोल कारोबार में स्थिति सामान्य होने की रॉयल्टी से जानकारी सामने आई है। खनिज अधिकारी ने बताया कि कोरोनाकाल में कोयले के खनन में सबसे अधिक राजस्व सिंगरौली जिले से अर्जित हुआ है। जबकि सिंगरौली ने शहडोल समेत प्रदेश के अन्य जिलों को भी पछाड़ दिया है।
कोरोना से गिट्टी के उत्पादन पर पड़ा असर
जिले में कोरोनाकाल के दौरान गिट्टी के खनन का कारोबार प्रभावित होने की जानकारी सामने आई है। खनिज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गिट्टी के कारोबारियों भी खनिज विभाग ने माहवार निर्धारित लक्ष्य को हासिल किया है। हालांकि कोरोना काल में मंदी का असर जरूर पड़ा, लेकिन मई माह से गिट्टी का खनन भी रूटीन पर आ गया है। इसके चलते वैश्विक मंदी के दौर में भी सिंगरौली जिले के राजस्व पर प्रभाव नहीं पड़ा है। इन तमाम स्थितियों के बावजूद माइनिंग ने चार माह की मंदी के दौरान लक्ष्य को अर्जित कर लिया है। जानकारों का कहना है कि ऐसी कोरोना की विकराल स्थिति में राजस्व एचीव करना किसी चुनौती से कम नहीं था, इसके बाद भी खनिज विभाग ने टारगेट से अधिक राजस्व हासिल कर रिकार्ड बनाया है।
इनका कहना है
कोरोना की वैश्विक मंदी के बाद भी विभाग ने केवल 10 माह में 1621 करोड़ का राजस्व अर्जित कर सिंगरौली ने पहला स्थान अर्जित किया है। खनिज विभाग ने माहवार निर्धारित लक्ष्य 110.20 फीसदी राजस्व अर्जित कर सिंगरौली ने प्रदेश में रिकार्ड बनाया है।
-एके राय, खनिज अधिकारी
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 31 मार्च तक पूर्ववत चलेगी सिंगरौली-पटना स्पेशल टे्रन, 3 फरवरी से सिंगरौली-टनकपुर
दैनिक भास्कर हिंदी: सिंगरौली के ग्राम गडरिया में किए जा रहे उत्खनन पर रोक लगाने का आदेश
दैनिक भास्कर हिंदी: सिंगरौली: एमडी जल निगम एवं कलेक्टर ने संयुक्त रूप से ग्रामीण क्षेत्र की जल प्रदाय योजना के क्रियान्वन हेतु किये भ्रमण
दैनिक भास्कर हिंदी: सिंगरौली: बर्डफ्लू रोग के रोकथाम हेतु कुकुट पालको एवं व्यावसाईयो के साथ बैठक आयोजित
दैनिक भास्कर हिंदी: सिंगरौली: भू माफिया, रेत माफिया एवं मिलावटखोरो के विरूद्ध करे कड़ी कार्यवाही