रेलिंग तोड़ 50 फीट नीचे जा गिरा ट्रेलर, चालक ने कूदकर बचाई जान 

Singrauli : Trailer fall down in 50 feet deep, driver survived
रेलिंग तोड़ 50 फीट नीचे जा गिरा ट्रेलर, चालक ने कूदकर बचाई जान 
रेलिंग तोड़ 50 फीट नीचे जा गिरा ट्रेलर, चालक ने कूदकर बचाई जान 

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। जयंत सीडब्ल्यूएस की ओर से पुल पर चढ़ रहा एक ट्रेलर रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 50 फीट नीचे रेलवे लाइन के पास जा गिरा। इस दुर्घटना में हालांकि होई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घटना काफी भीषण थी। डम्पर चालक ने बड़ी ही सूझबूझ से कूदकर अपनी जान बचाई। चढ़ाई पर अनियंत्रित हुए ट्रेलर को निकालने की दिन भर मशक्कत की गई, लेकिन उसे नहीं निकाला जा सका। शुक्रवार की दोपहर दो ट्रेलर में जोड़कर इसे ऊपर की ओर खींच कर चढ़ाने की कोशिश की जा रही थी। जिसके बाद काफी देर तक पुल के पास आवागमन बाधित रहा।

वाहन ने मारी टक्कर अधेड़ की मौत
बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम ओडगड़ी में गुरूवार की रात एक वाहन ने ओडगड़ी निवासी नेहीलाल पनिका पिता रामऔतार पनिका उम्र 55 वर्ष को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गयी। बरगवां पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अधेड़ के शव का अंत्य परीक्षण कराया गया है और मर्ग कायम कर मामला दर्ज कर लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि बीती रात गांव में आई एक बारात में आये चार पहिया वाहन ने बैक करते समय नेहीलाल को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

जिले के चितरंगी और देवसर में काम की तलाश भटक रहे श्रमिक
रोजगार की तलाश में जिलेभर में जहां मजदूरों का पलायन जारी है, वहीं नरेगा से तालाब निर्माण में जेसीबी से खनन कराया जा रहा है। इसके चलते चितरंगी और देवसर के श्रमिक काम की तलाश में भटकने के लिये मजबूर हैं। निर्माण एजेंसी की लापरवाही का खुलासा होने के बाद अफसर नियमों का हवाला दे रहे हैं। नरेगा के परियोजना अधिकारी का कहना है कि मिट्टी को लूज करने के लिये तालाब खनन में जेसीबी का इस्तेमाल किया जा सकता है। पीओ का यह भी कहना है कि मिट्टी को लूज करने के अलावा जेसीबी से कोई काम नहीं लिया जा सकता। तालाबों के गहरीकरण और मेढ़ बंधान का काम श्रमिकों से कराया जाना है। उन्होंने कहाकि यदि नरेगा के काम में जेसीबी का उपयोग किया जा रहा तो वे इस पर कार्रवाई करेंगे।

Created On :   1 Jun 2019 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story