भाई को राखी बांधने का इंतजार कर रही बहन

Sister waiting to tie rakhi to brother
भाई को राखी बांधने का इंतजार कर रही बहन
दो माह से लापता है किशोर, पुलिस नहीं लगा सकी पता भाई को राखी बांधने का इंतजार कर रही बहन



डिजिटल डेस्क रीवा। दो माह से लापता 16 वर्षीय किशोर का सुराग नहीं लगा है। रक्षाबंधन के दिन भाई को राखी बांधने के लिए बहन इंतजार करती रही। शहर के वार्ड क्रमांक-43 बदराव में रहने वाले बृजेश निगम का 16 वर्षीय पुत्र आयुष कोठी कम्पाउंड स्थित सांई मंदिर के समींप से 16 जून को लापता हुआ है। परिजन ने सिविल लाइंस थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई है। परिवार के लोग तब से लगातार तलाश कर रहे हैं।  परिजन बताते है कि आयुष मूक-बधिर है। इसलिए उसकी ज्यादा चिंता हो रही है। न जानें वह कहां और किस हाल में होगा।
इकलौती बहन-
लापता आयुष की इकलौती बहन है। हर साल घर में उत्साह के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता था। लेकिन इस बार परिवार के लोग दु:खी रहे।  बहन को इस बात का मलाल रहा कि वह इस बार आयुष को राखी नहीं बांध पाई।
मॉ के साथ गया था मंदिर-
बताते हैं कि 16 जून को आयुष अपनी मॉ के साथ सांई मंदिर आया था। जहां उसने चौपाटी में कुछ खाने की जिद की। लेकिन सुबह चौपाटी में ज्यादा दुकानें नहीं लगी थी। जिस पर मॉ ने कहा कि शाम को खिलाएंगे। बताते है कि इस बात पर वह कुछ खिन्न हो गया। इसी दौरान वह इधर से उधर हो गया।
ढेकहा में दूसरे दिन दिखा-
पुलिस ने किशोर की तलाश के लिए सीसीटीव्ही कैमरे देखे। जहां 17 जून को दोपहर 1 बजकर 14 मिनट पर ढेकहा तिराहा में लगे कैमरे में नजर आया।  लेकिन इसके बाद वह कहां गया, अभी तक पता नहीं चला।

Created On :   22 Aug 2021 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story