- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- डीजे लाइट लेकर चलने वाली सास-बहू...
डीजे लाइट लेकर चलने वाली सास-बहू सहित 3 की मौत, 2 हादसों में 6 की मौत
डिजिटल डेस्क रीवा। दो सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई। पहली सड़क दुर्घटना में डीजे लाइट लेकर बारात में चलने वाली तीन महिलाओं की मौत हुई है इनमें दो सास बहू हैं, तो दूसरे हादसे में तीन बाइक सवारों ने अपनी जान गंवाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रीवा जिले रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र अंतर्गत सगरा मोड़ के समीप बीती रात डीजे और रोड लाइट लेकर जा रही पिकअप के अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार तीन महिलाओं ने दम तोड़ दिया। इस वाहन में सवार सात अन्य लोग घायल हैं, जिनका उपचार संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में चल रहा है। वहीं दूसरी घटना सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत कोचटा गांव की है। वैवाहिक समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गए। तीनों को गंभीर हालत में रीवा रेफर किया गया, जहां इनकी मौत हो गई।
मृतकों में सास-बहू भी शामिल
नेशनल हाइवे में पिकअप वाहन के पलटने से जिन तीन महिलाओं की मौत हुई है, उसमें सास-बहू भी शामिल है। तीनों मृतक सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र अंतर्गत रूहिया गांव के है। मृतकों में कुसुमकली साकेत पत्नी जगदीश 48 वर्ष और उसकी बहू संतोषी पति राजेन्द्र 28 वर्ष एवं मुन्नी साकेत पत्नी रामदीन 45 वर्ष शामिल है।
ये हुए घायल
इस सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की जहां मौत हुई, वहीं सात लोगों का उपचार चल रहा है। घायलों के नाम सियादुलारी पत्नी भैयालाल 55 वर्ष, राजेन्द्र साकेत पत्नी जगदीश 35 वर्ष, रामबाई पत्नी रामविश्वास 35 वर्ष, चौरसिया साकेत पत्नी रामखेलावन, हिरनिया साकेत पत्नी मुन्नालाल 56 वर्ष, विकेश साकेत पुत्र रमेश 18 वर्श एवं सपना पत्नी सूरज 23 वर्ष है।
सड़क पार कर रहे युवकों को बचाने के चक्कर हुई दुर्घटना
पुलिस ने बताया कि अभी तक की जांच के अनुसार यह सड़क दुर्घटना सड़क पार कर रहे दो युवकों को बचाने के चक्कर में हुई है। पिकअप वाहन में दस से ज्यादा लोग सवार थे। रोड लाइट और डीजे लगाने जा रहा था। वहीं इन महिलाओं को रोड लाइट लेकर बारात में चलना था। घटना के बाद पिकअप वाहन का चालक भाग निकला।
दूसरी घटना- मृतकों में चचेरे भाई और भतीजा
सीधी जिले के कमर्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरई भितरी निवासी रामदरस यादव पुत्र रामानुज 45 वर्ष, रामजी यादव पुत्र जोखई 30 वर्ष और रामायण यादव पुत्र श्रीनिवास 30 वर्ष बाइक से कुआं गांव वैवाहिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। बाइक में सवार ये लोग कोचटा गांव के समींप ट्रक की चपेट में आ गए। बीती रात लगभग साढ़े नौ बजे हुई इस घटना में गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को उपचार के लिए रीवा रेफर किया गया, जहां इनकी मौत हो गई। मृतको में रामदरस और रामजी चचेरे भाई है, जबकि रामायण भतीजा है।
Created On :   12 May 2018 2:53 PM IST