- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- समाजसेविका ने कलेक्टर को जनसुनवाई...
समाजसेविका ने कलेक्टर को जनसुनवाई के दौरान भेंट की चूडियां
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। जनसुनवाई के दौरान करीब दर्जन भर बैगा महिलाओं के साथ एक तथाकथित समाज सेविका कलेक्टर अनुराग चौधरी के समक्ष उपस्थित हुईं। उन्होंने बताया कि ये महिलाएं रिलायंस कोल ब्लॉक की विस्थापित हैं और अभी तक इन्हें सुविधाओं का लाभ नहीं मिला है। कलेक्टर ने एसडीएम विकास सिंह से मामले की जानकारी तलब की। एसडीएम ने बताया कि एग्रीमेंट के अनुसार सभी लोगों को जमीन का प्रतिफल दिया जा चुका है। कंपनी के द्वारा प्लाट दिया जाना है। जिस रिलायंस के प्रतिनिधि को कलेक्टर ने तलब किया तो उन्होंने बताया कि हम तो प्लाट देने को तैयार हैं लेकिन हम चाहते हैं कि जिस दिन ये लोग अपने प्लाट की रजिस्ट्री करायें, उसी दिन अपनी जमीन की भी रजिस्ट्री कंपनी के नाम करें। ये लोग जब चाहें प्लाट का कब्जा लेकर रजिस्ट्री करा सकते हैं। जिसके बाद कलेक्टर ने कहाकि 13-14 मार्च को सभी की रजिस्ट्री करा दो। जिसके बाद समाज सेविका जिद करने लगी कि आज ही इनकी रजिस्ट्री करायी जाये।
कलेक्टर ने कहाकि आज यह संभव नहीं है क्योंकि दो-तीन सौ लोग कतार में खड़े हैं, इनकी भी सुनवाई करनी है। इसीलिये मैने ये तारीख दी है, उन दो दिनों में सभी की रजिस्ट्री करा दी जायेगी। लेकिन समाज सेविका तो जैसे ठान के आयी थी कि वह कलेक्टर के साथ अमर्यादित आचरण करेगी ही। उसने कहाकि तब तक बहुत देर हो जायेगी और यह भी मांग करने लगी कि यदि रजिस्ट्री कराते हैं तो फिर नये नियमों के तहत सभी को सभी सुविधाएं दी जायें, जो आज अधिग्रहण के दौरान दी जाती हैं। कलेक्टर ने आदिवासी महिलाओं को देखकर एसडीएम से कहाकि 13-14 मार्च को सभी को बुला लो और जो भी हो करा देना। इसके बावजूद समाज सेविका वहां से हटने को तैयार नहीं थी, जिस पर कलेक्टर ने कहाकि साइड का दरवाजा खोल दो, जिससे ये लोग बाहर निकल जायें, क्योंकि मुख्य द्वार पर भीड़ लगी थी। इसी के बाद समाज सेविका ने अपने पर्स से चूडिय़ों को डिब्बा निकाला और कलेक्टर की टेबल पर रख दिया। कहा यह हमारी ओर से आपके लिये भेंट है।
Created On :   28 Feb 2018 2:35 PM IST