मप्र: सीमावर्ती जिलों में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, रोकथाम के लिए होगी विशेष निगरानी

Special monitoring will be done in border districts to prevent increasing infection of Corona in MP
मप्र: सीमावर्ती जिलों में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, रोकथाम के लिए होगी विशेष निगरानी
मप्र: सीमावर्ती जिलों में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, रोकथाम के लिए होगी विशेष निगरानी
हाईलाइट
  • मप्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने सीमावर्ती जिलों में होगी विशेष निगरानी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। लिहाजा इसकी रोकथाम के लिए इन जिलों में निगरानी बढ़ाई जा रही है। राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एसएन.मिश्रा ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कोरोना की रोकथाम के मद्देनजर अंतर्राज्यीय सीमा पर विशेष निगरानी रखी जाये और प्रदेश में आने वाले लोगों की ट्रेसिंग सुनिश्चित करें।

गौरतलब है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना समीक्षा बैठक में इस बात को लेकर निर्देश दिये थे। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव मिश्रा द्वारा जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि अंतर्राज्यीय सीमाओं पर स्थित जिलों के लिये यह जरूरी है कि वह पड़ोसी राज्य के जिलों में संक्रमण की स्थिति की निरंतर समीक्षा करें। जहां जरूरी हो वहां अंतर्राज्यीय सीमा पर लोगों की आवाजाही नियंत्रित करने के उपाय किए जाएं।

उन्होंने बताया कि अनेक जिलों में यह व्यवस्था की गई है कि पड़ोसी राज्यों के संक्रमित प्रभावित जिलों से आने वाले लोग जिले के कंट्रोल-रूम में अपने आगमन की सूचना देते हैं, जिससे स्वास्थ्य संबंधी यथोचित जांच हो पाती है।

मध्य प्रदेश के सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात व राजस्थान के जिलों से बड़ी संख्या में लोगों की लगातार आवाजाही रहती है। इसके कारण अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थिति जिलों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, लिहाजा इसकी रोकथाम के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

 

Created On :   18 July 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story