- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Special trains should stop at Pulgaon and Hinganghat stations - MP Tadas
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलगांव और हिंगणघाट स्टेशनों पर विशेष ट्रेनों का हो ठहराव - सांसद तड़स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा सांसद रामदास तड़स ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से वर्धा के पुलगांव और हिंगणघाट रेलवे स्टेशनों पर विशेष रेलगाड़ियों का ठहराव देने का आग्रह किया है। उन्होने कहा कि कोविड-19 के चलते इन स्टेशनों पर गाड़ियों का ठहराव बंद होने से आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तड़स ने यह मसला गुरूवार को लोकसभा में नियम 377 के तहत उठाया। उन्होने कहा कि कोरोना काल में शुरू हुई विशेष रेल सेवा के तहत विशेष रेल गाड़ियों का पुलगांव स्टेशन पर गाड़ी संख्या 02809/02810, 0233/02834, 02655/02656, 02169/02170 एवं हिंगणघाट रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 02615/02616, 02655/02656 का ठहराव नहीं होने के कारण प्रवासी वर्ग को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि ये दोनों स्टेशन व्यापारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। अनेक रेल प्रवासी संगठन तथा सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले संस्थाओं ने ठहराव नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। ऐसे में रेल मंत्री से आग्रह है कि वे प्रवासी वर्ग की मांग व इच्छा के मद्देनजर इन दोनों रेलवे स्टेशनों पर विशेष रेलगाड़ियों के ठहराव का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दें।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना के चलते रेल दुर्घटनाओं में आई कमी, पटरी पर जान गंवाने वाले हुए कम
दैनिक भास्कर हिंदी: पहले चरण का काम पूरा, अब रेल लाइन बिछाने का काम शुरू होगा
दैनिक भास्कर हिंदी: किसान आंदोलन के समर्थक किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा को NIA का समन, बोले- सरकार विरोध को दबाने की बोली लगा रही
दैनिक भास्कर हिंदी: हाई स्पीड रेल का कार्य जोरों पर दिल्ली – वाराणसी हाई स्पीड रेल गलियारे के लिए लिडार सर्वेक्षण शुरू किया गया
दैनिक भास्कर हिंदी: विकास कार्यों के लिए कंपनियां नही दे रही सीएसआर फंड- तडस, तुमाने ने कहा- बढ़ाई जाए जेनेरिक दवा की दुकानें