तीन बार बोला तलाक और 12 दिन बाद किया दूसरा निकाह

Spoke three times divorce and second marriage after 12 days
तीन बार बोला तलाक और 12 दिन बाद किया दूसरा निकाह
तीन बार बोला तलाक और 12 दिन बाद किया दूसरा निकाह

डिजिटल डेस्क रीवा । तीन तलाक को लेकर केन्द्र सरकार ने भले ही कानून बना दिया हो, लेकिन जमीनी स्तर पर अभी भी ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह रोक नहीं लग पाई है। रीवा शहर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें पीडि़ता ने महिला थाना जाकर शिकायत दर्ज कराई है। महिला की मानें तो 20 नवम्बर को जब वह मायके में थी, तभी पति पहुंचा और तीन बार तलाक बोलते हुए कहा कि अब हम दूसरी शादी करेंगे। उस वक्त वहां पिता, मामा और बहन सब मौजूद थे। पति को काफी समझाया, लेकिन वह नहीं माना और 2 दिसम्बर को उसने दूसरा निकाह भी कर लिया। पीडि़ता का एक बच्चा भी है। पति द्वारा ठुकराए जाने के बाद वह परेशान है। उसे अपने और बच्चे के गुजर-वशर की चिंता है। फिलहाल वह अपने मायके में ही रह रही है।  महिला ने थाना में शिकायत करते हुए बताया कि पति पोखरी टोला समान में रहता है। इस पूरे मामले की लेकर  पुलिस ने महिला को भरोसा दिलाया है कि जांच कर उसे न्याय दिलाया जाएगा। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल में उसे प्रताडि़त किया जाने लगा था। सास-ससुर और पति सब ताने मारते थे कि दहेज में टूटा-फूटा सामान लाई है। मायके से और सामान लाने के लिए दबाव डालते थे।
 

Created On :   6 Jan 2021 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story