- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- आज से सिंगरौली से चलेगी स्टाफ...
आज से सिंगरौली से चलेगी स्टाफ स्पेशल ट्रेन
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (मोरवा) । पूमरे के धनबाद मंडल के द्वारा अपने सभी स्टेशनों से स्टाफ, ऑन ड्यूटी स्टाफ व इमरजेंसी मेंटेनेंस के लिए सिंगरौली से चोपन के लिए चलाई जायेगी। एक जीएससीएल और एक एसएलआर कोच वाली टे्रन प्रतिदिन सिंगरौली से सुबह 7.30 बजे चोपन के लिए रवाना होगी और यह ट्रेन 10 बजे चोपन पहुंचेगी। यही ट्रेन शायंकाल 17.30 बजे चोपन से चलकर पुन: 20.00 बजे सिंगरौली पहुंचेगी। रेल रनिंग कर्मचारियों केे संगठन एलारसा की मांग पर दैनिक भास्कर ने रेल कर्मियों के आवागमन में सुविधा दिये जाने के लिए इस खबर को प्रमुखता से उठाया था। जिसे संज्ञान में लेते हुए सीनियर डीओएम धनबाद ने सोमवार 4 मई की शाम साढ़े 8 बजे आदेश जारी किये हैं। इस ट्रेन के लिए अलरसा संगठन के द्वारा चोपन से सिंगरौली तक चलाए जाने की मांग भी की जा रही थी। उनका कहना था कि चोपन से शक्तिनगर को चलने वाली ट्रेन को एक्टेंशन कर सुविधा प्रदान की जाय। ताकि सिंगरौली के रेल कर्मचारी भी अपने गंतव्य या कम से कम मंडल कार्यालय धनबाद तक पहुंच सकें। धनबाद रेल मंडल कार्यालय द्वारा सोमवार को सिंगरौली से चोपन तक के लिए प्रतिदिन सुबह और वापसी रात 8 बजे के लिए ट्रेन चलाने के आदेश जारी कर दिये हैं। आज से यह ट्रेन लॉकडाउन की अवधि अथवा अग्रिम आदेशों तक यह सुविधा जारी रहेगी। कर्मचारियों ने धनबाद मंडल के द्वारा दी गई इस सुविधा के लिए खुशी जताई है। उनका कहना है अब वे सिंगरौली से करैला, कृष्णशिला, शक्तिनगर व चोपन सहित धनबाद तक आसानी से आना जाना कर सकेंगे।
Created On :   5 May 2020 4:02 PM IST