- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- डीजल न देने पर थाना प्रभारी ने डंपर...
डीजल न देने पर थाना प्रभारी ने डंपर चालकों को पीटा
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत कर पीडि़त चालकों ने की कार्रवाई की मांग
डिजिटल डेस्क छतरपुर । नवागत पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ एक तरफ जहां पुलिस की छवि सुधारने में लगे हुए हंै। वहीं कुछ पुलिस अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हंै। ताजा मामला जुझारनगर थाने का है। जुझारनगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र अहिरवार और सिपाही नरेश कुमार चौहान पर डंपर चालकों ने रुपए और डीजल की मांग किए जाने का आरोप लगाया है। जुझारनगर के दिदवारा के पुरा में स्थित ओम क्रेशर के संचालक संजय जोशी और उनके डंपर चालक ओफास ने आरोप लगाया है कि जुझारनगर थाना प्रभारी प्रति डंपर एक हजार रुपए और 100 लीटर डीजल हर माह देने की मांग करते हंै। पैसे और डीजल न देने पर डंपर चालकों के साथ मारपीट कर झूठे मामले दर्ज करते हंै। क्रेशर संचालक संजय जोशी के डंपर चालक ओफास के साथ थाना प्रभारी द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई है। थाना प्रभारी द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत डंपर चालक ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से करते हुए थाना प्रभारी और सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जुझारनगर क्षेत्र में स्थित क्रेशर संचालकों का कहना है कि प्रति दिन डंपर कच्चा माल लेकर क्रेशर में आते हंै। उन्हीं डंपरों को रोक कर पुलिसकर्मी पैसों और डीजल की वसूली करते हैं। वहीं इस मामले में जुझारनगर थाना प्रभारी धर्मेद्र सिंह अहिरवार का कहना है कि क्रेशरों में कच्चा माल पहुंचाने वाले डंपर ओवरलोड रहते है। जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। कार्रवाई से बचने के लिए क्रेशर संचालक और चालक झूठे आरोप लगा रहे हैं। जिस संजय जोशी व उनके चालक ने पैसे और डीजल की मांग किए जाने का आरोप लगाया है।
Created On :   27 Feb 2020 3:08 PM IST