व्यापारी के घर पर किया पथराव, पांच आरोपी गिरफ्तार

Stone pelted at businessmans house, five accused arrested
व्यापारी के घर पर किया पथराव, पांच आरोपी गिरफ्तार
पुरानी रंजिश में व्यापारी के घर पर किया पथराव, पांच आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक व्यापारी के घर पर पुराने विवाद के चलते कुख्यात अपराधी तिरुपति भोगे और उसके साथियों ने पथराव कर दिया। व्यापारी अब्दुल लतीफ अब्दुल रज्जाक की शिकायत पर तिरुपति भोगे (45), साईंबाबा चौक, शांति नगर, शाहिद शेख वजीर शेख (19), कचरा गली, शांति नगर, अरबाज शेख हमीद शेख (22), कचरा गली, शांति नगर, रियाज उर्फ  रज्जू सरदार अली (26), मो. सोहेल मो. शाबिर (19) और शेख इरफान शेख वजीर (23) पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने तिरुपति भोगे को छोड़कर बाकी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

तिरुपति भोगे पुराना अपराधी है। उस पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इस पर मकोका की कार्रवाई भी हुई थी। शांति नगर में किसी समय भोगे गिरोह का काफी दबादबा था।  पुलिस के अनुसार  मुदलियार ले-आउट, नरेश पान ठेला के सामने निवासी अब्दुल लतीफ (45) के घर पर आरोपियों ने 19 सितंबर को देर रात करीब 1.30 बजे पथराव किया। अब्दुल लतीफ घर से बाहर निकले, तो आरोपी भाग खड़े हुए। अब्दुल लतीफ ने शांति नगर थाने में शिकायत की है। उप-निरीक्षक  बकाल ने मामला दर्ज किया। 
 

Created On :   21 Sept 2021 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story