यूपी में रेत माफियाओं पर सख्ती, एमपी में हजारों ट्रकों ने लगाया जाम

Strict on sand mafia in UP, thousands of trucks jammed in MP
यूपी में रेत माफियाओं पर सख्ती, एमपी में हजारों ट्रकों ने लगाया जाम
यूपी में रेत माफियाओं पर सख्ती, एमपी में हजारों ट्रकों ने लगाया जाम


डिजिटल डेस्क छतरपुर/लवकुशनगर। जिले के खनिज विभाग के अधिकारी अब रेत माफियाओं के इशारे पर काम कर रहे हैं। यह बात इसलिए दावे के साथ कही जा रही है क्योंकि उत्तरप्रदेश में रेत परिवहन के खिलाफ कार्रवाई शुरू होने के बाद जिले के रामपुर में रेत से भरे एक हजार से अधिक ट्रक खड़े हुए हैं। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा कई बार खनिज अधिकारी को देने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने मोबाइल तक अटैंड नहीं किया। वहीं उत्तरप्रदेश में यहां से रेत लेकर जा रहे 117 ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
उप्र में 117 ट्रक जब्त- 
जिले की चंदला विधानसभा क्षेत्र में चल रही सैकड़ों अवैध रेत खदानों से रोजाना हजारों ट्रक रेत का परिवहन उत्तरप्रदेश को हो रहा है। रेत माफिया प्रशासन को अपनी पहुंच का असर दिखाकर रेत का परिवहन कर रहे हैं। यहां जाने वाली अवैध रेत पर उत्तरप्रदेश में समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। इसी क्रम में बुधवार की रात बांदा जिले के गिरवां थाना पुलिस ने रेत का परिवहन कर रहे ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की। गिरवां थाना पुलिस ने रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक कार्रवाई करते हुए 117 ट्रक रेत का परिवहन करते हुए जब्त किए। ये सभी ट्रक छतरपुर जिले से रेत लेकर जा रहे थे।
इधर 3 किमी लंबा जाम- 
बुधवार की रात गिरवां थाना पुलिस द्वारा रेत परिवहन कर रहे ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई के बाद छतरपुर जिले की रेत खदानों पर हडक़ंप मच गया। गिरवां से लेकर रामपुर पुल तक रेत से भरे हजारों ट्रक खड़े हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब 3 किमी लंबा जाम ट्रकों का लगा हुआ है। यहां रेत से भरे ट्रकों के खड़े हो जाने से दो पहिया वाहनों तक का निकलना मुश्किल हो रहा है। इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा जिला खनिज अधिकारी अमित मिश्रा को कई बार मोबाइल फोन पर बात करने का प्रयास किया और जानकारी देना चाही लेकिन उन्होंने मोबाइल अटैंड नहीं किया।

Created On :   13 Dec 2019 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story