स्टूडेंट्स की टोलियां जगा रही है स्वच्छता की अलख

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
स्टूडेंट्स की टोलियां जगा रही है स्वच्छता की अलख

एनसीएल ने स्वच्छता अभियान को जनांदोलन बनाने की दिशा में किया अनूठा प्रयास

 डिजिटल डेस्क  सिंगरौली वैढऩ। स्वच्छ भारत मिशन के तहत एनसीएल अपने आस-पास के इलाकों को पूरी तरह साफ. सुथरा बनाने की दिशा में प्रयास कर रही है। इस कड़ी में एनसीएल ने स्वच्छता अभियान के बारे में जनचेतना फैलाने के लिए अपने परियोजनाओं इकाइयों के वित्त पोषित स्कूलों के छात्रों की कई छोटी-छोटी सूचना, शिक्षा और संचार टोलियों का गठन किया है। छात्रों की यह आईसीसी टोलियां डोर-टू-डोर अभियान के माध्यम से एनसीएल की कालोनी और इसके आस-पास के इलाकों में स्वच्छता के लिए लोगों को न केवल  जागरूक कर रहीं  है बल्कि इस अभियान को जन केन्द्रित एवं समुदाय उन्मुखी भी बना रहीं हैं। साथ ही साथ यह  टोलियाँ  अपने अनोखे अभियान में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के बारे में भी लोगों को जागरूक कर रही हैं,  जिससे कि सिंगरौली जिले को देश के स्वच्छतम शहरों में शुमार किया जा सके।
गौरतलब है कि भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा गत वर्ष किये गए स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में  सिंगरौली शहर को 21वां स्थान प्राप्त हुआ था। इस उल्लेखनीय उपलब्धि में एनसीएल की महत्तवपूर्ण भूमिका रही, जिसने सिंगरौली जिला प्रशासन के साथ ट्रांसफार्म सिंगरौली मुहिम में सक्रिय भागीदारी निभायी है और साथ ही साथ स्वयं भी स्वच्छता की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण पहल कीं।
 

Created On :   3 Jan 2020 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story