सीएम के कार्यक्रम में शामिल सुपरवाइजर की रिपोर्ट पॉजिटिव, एक विशेष न्यायाधीश को भी संक्रमण

Supervisor report positive in CMs program, transition to a special judge as well
सीएम के कार्यक्रम में शामिल सुपरवाइजर की रिपोर्ट पॉजिटिव, एक विशेष न्यायाधीश को भी संक्रमण
सीएम के कार्यक्रम में शामिल सुपरवाइजर की रिपोर्ट पॉजिटिव, एक विशेष न्यायाधीश को भी संक्रमण

डिजिटल डेस्क  छतरपुर । लगातार जिले में कोरोना संक्रमितों की मौतों के मामलों में इजाफा हो रहा है, संक्रमण के कारण जिले में स्थिति भयावह होती जा रही है। पिछले 24 घंटों में जिले के तीन संक्रमितों ने दम तोड़ दिया, जो अब तक एक दिन में हुई कोरोना से हुई मौतों की सर्वाधिक संख्या है। चिरायु अस्पताल से मंगलवार को शहर के गल्ला व्यापारी रामस्वरूप राय उर्फ गोपी दाऊ की मृत्यु की खबर आई, वहीं जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती बड़ामलहरा सड़वा के 56 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। वहीं नौगांव के स्वीट्स संचालक की दिल्ली के अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक साथ 3 मौतें होने के बाद अब जिले में कुल मौतों की संख्या 35 हो गई है, वहीं सरकारी रिकार्ड में मौतों का आंकड़ा 29 हो गया है। 
एक दिन में अब तक की सर्वाधिक मौतें 
मंगलवार को कोराना संक्रमण से सर्वाधिक एकसाथ 3 मौतें हुई। विगत एक सप्ताह में कुल 9 मौतें जिले के कोरोना संक्रमितों की हो चुकी है। एक सितम्बर को शहर के गल्ला व्यापारी के पॉजिटिव आने के बाद बीएमसी रैफर हुए थे, जहां से 3 सितम्बर को चिरायु अस्पताल भोपाल में उनका इलाज जारी था। कुछ दिनों पूर्व उनका स्वास्थ्य सुधार होने के बाद दोबारा हालत बिगड़ी और मंगलवार की अलसुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। दूसरी मौत बडामलहरा तहसील के सड़वा गांव निवासी 56 वर्षीय चंदू अहिरवार की हुई, जो 19 सितम्बर को रैपिड एंटीजन किट की जांच में पॉजिटिव मिला था, जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में संक्रमित का इलाज चल रहा था, उसने बीते दिन सुबह 8 बजे दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि संक्रमित को इलाज नहीं मिला, वार्ड में तड़पता रहा, जिससे उसकी मौत हो गई। तीसरी मृत्यु की पुष्टि नौगांव के स्वीट्स स्टोर्स संचालक नितिन बोस की हो गई। उनका इलाज दिल्ली के गंगाराम हास्पिटल में चल रहा था। वह डायबिटिक भी थे।
आरटीपीसीआर से जांच में 17 नए संक्रमित मिले 
आरटीपीसीआर मशीन की जांच में नए संक्रमित मिले हैं। महाराजा कॉलेज के दो कर्मचारी 56 वर्षीय, 53 वर्षीय दो कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। वहीं पैराडाइज सिटी निवासी स्पेशल जज पॉजिटिव मिले हैं। सनसिटी में भी कुल 3 पॉजिटिव मिले हैं। पीएनसी बसारी कैंप में 2 और बिलहरी कैंप में 1 नया कर्मचारी की रिपोर्ट संक्रमित आई है। वहीं गढ़ीमलहरा के चौरसिया परिवार में 4 सदस्य पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 70 वर्षीय वृद्ध, 65 वर्षीय वृद्धा, 76 वर्षीय वृद्धा, 42 वर्षीय पुरुष संक्रमित मिला है। वार्ड क्रमांक 6 बकस्वाहा निवासी 60 वर्षीय जैन, हरपालपुर में 55 वर्षीय अग्रवाल व्यक्ति, राजनगर बजरिया राजनगर 38 वर्षीय सेन, घुवारा के वार्ड नंबर 6 निवासी 19 वर्षीय युवक, छतरपुर के पैराडाइज सिटी निवासी 42 वर्षीय विशेष न्यायाधीश, सनसिटी निवासी पाठक युवक, पीएनसी बसारी कैंप के 2 कर्मचारी संक्रमित मिले हैं।
सीएम के कार्यक्रम में बाद बीमार हुई महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर संक्रमित 
बड़ामलहरा। 15 सितम्बर को लिधौरा भगवां में हुई सीएम के कार्यक्रम के बाद महिला बाल विकास घुवारा की सुपरवाइजर बुखार से पीडि़त थीं। उनकी सैंपल जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को लेकर शामिल हुई थी और सबके संपर्क में थी। ऐसे में अब घुवारा की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को संक्रमित होने का डर सता रहा है। वहीं इस कार्यक्रम में एक जगह सभी महिला बाल विकास का अमला बैठा हुआ था, ऐसे में इनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं थी। इधर छतरपुर के जिला अस्पताल में गढ़ीमलहरा निवासी एक बुजुर्ग की निमोनिया वार्ड में इलाज के दौरान मौत हो गई। गंभीर हालत में परिजन बुजुर्ग को जिला अस्पताल लेकर आए थे, जिसे सर्दी-जुकाम के साथ बुखार था। बुजुर्ग में कोरोना जैसे लक्षण थे, पर सैंपल होने के पहले ही उनकी मौत हो गई।
 

Created On :   23 Sept 2020 1:04 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story