- Home
- /
- नला नदी के पुल से पलटी मवेशियों से...
नला नदी के पुल से पलटी मवेशियों से लदी टवेरा

डिजिटल डेस्क, मोर्शी (अमरावती)। पिछले दो दिनों से मोर्शी थाना क्षेत्र से अवैध मवेशियों का यातायात होता रहने के बावजूद पुलिस की अनदेखी चल रही है। एक तवेरा कार की सीटें निकालकर उसमें पांच गाय ठूंसकर वरुड मार्ग से ले जाई जा रही थी। यह कार नला नदी के पुल पर से नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो गाय को गौरक्षण केंद्र पहुंचाया गया। जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ माह से मोर्शी थाना क्षेत्र से अवैध मवेशियों का यातायात भारी मात्रा में हो रहा है। इसके बावजूद पुलिस की अनदेखी चल रही है। इसके पूर्व भी मवेशियों का अवैध यातायात करनेवाले बड़े वाहनों में मवेशियों को बूचड़खाना ले जाया जाता था, लेकिन पुलिस द्वारा उस समय की गई कार्रवाई के कारण तस्करों ने मवेशियों को टाटा सूमो अथवा तवेरा की सीटें निकालकर उसमें मवेशी भरकर ले जाना शुरू किया है।
पिछले 6 माह की अवधि में मोर्शी पुलिस ने किसी भी अवैध मवेशी व्यवसायियों पर कार्रवाई नहीं की है। इस कारण मोर्शी थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में वाहनों में मवेशियों को कटाई के लिए बूचड़खाना ले जाया जा रहा है। बुधवार की रात एमएच-43, बी-7134 क्रमांक की तवेरा गाड़ी मंे पांच गौवंश को ठूंसकर वरुड़ मार्ग से तेज रफ्तार से ले जाया जा रहा था। तब सालबर्डी मार्ग के पास नला नदी के पुल पर चालक का गाड़ी पर से संतुलन बिगड़ने के कारण कार पुल से नीचे गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही मोर्शी पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा। जख्मी मवेशियों को मोर्शी तहसील के येरला गांव के पास स्थित गौरक्षण पहुंचाया गया। जहां इन मवेशियों पर उपचार जारी है। दुर्घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी और मवेशियों को छोड़कर भाग गए। पुलिस ने जांच शुरू की है।
Created On :   14 Jan 2022 12:54 PM IST