रीवा -मोबाइल शोरूम में 1.54 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी

Tax evasion of Rs 1.54 crore in Rewa-Mobile showroom
रीवा -मोबाइल शोरूम में 1.54 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी
रीवा -मोबाइल शोरूम में 1.54 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी

जीएसटी की दबिश - व्यापारी की तीन फर्मों पर एक साथ कार्रवाई
डिजिटल डेस्क रीवा
। 1.54 करोड़ के टैक्स अनियमितता को लेकर जीएसटी की टीम ने रीवा के मोबाइल शोरूम में मंगलवार को दबिश दी। ये कार्रवाई संबंधित व्यापारी के तीन शोरूम में एक साथ शुरू की गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। दिनभर व्यापारियों में कार्रवाई को लेकर चर्चा होती रही। इस कार्रवाई में जीएसटी सतना के 21 अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। एसके साकेत टीम को लीड कर रहे हैं।जानकारी अनुसार, व्यापारी सौरभ डिगवानी की जय ट्रेडर्स नामक फर्म है। जिसके तहत तीन मोबाइल शोरूम शिल्पी बाजार क्षेत्र में संचालित होते हैं। बताया जा रहा है कि इस फर्म द्वारा वर्ष 2019-2020 के जीएसटी रिटर्न में अनियमितता की गई। जिसकी विभागीय स्तर पर जांच चल रही थी। करीब 1.54 करोड़ की अनियमितता की बात सामने आने के बाद जीएसटी की टीम ने दबिश देने का निर्णय लिया। इसी तारतम्य में मंगलवार को टीम पहुंची और व्यापारी के तीनों शोरूम में एक साथ दबिश दी। 
 

Created On :   7 April 2021 1:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story