तहबरपुर पुलिस ने अभियुक्त सलमान के घर पर नोटिस की चश्मा

Tehbarpur police notice glasses at the house of accused Salman
तहबरपुर पुलिस ने अभियुक्त सलमान के घर पर नोटिस की चश्मा
तहबरपुर तहबरपुर पुलिस ने अभियुक्त सलमान के घर पर नोटिस की चश्मा

डिजिटल डेस्क, तहबरपुर । तहबरपुर थाना अंतर्गत पशु क्रूरता गोवध निवारण अधिनियम में वांछित अपराधी के घर पुलिस ने नोटिस चस्पा किया, बताते चलें कि मुकदमा अपराध संख्या 64 बटा 21 धारा 307 आईपीसी व 3 बटा 5 ए बटा आठ गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित अभियुक्त सलमान पुत्र रंगाई निवासी सोफी गढ़ थाना अहिरौला के विरुद्ध न्यायालय से 82 सीआरपीसी प्राप्त कर उक्त अभियुक्त के घर थाना प्रभारी तहबरपुर ज्ञान चंद शुक्ला व एस आई सुरेंद्र नाथ हमराहीयों के साथ अभियुक्त के घर पर हेमंत सर 650 नियमानुसार नोटिस चस्पा कर तमिल किया गया ।

Created On :   9 April 2022 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story