- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- तापमान में वृद्धि के साथ होगा...
तापमान में वृद्धि के साथ होगा तेंदूपत्ता का संग्रहण -साख कर्तन के 45 दिन के अंदर तुड़ाई की गाइड लाइन तय
डिजिटल डेस्क सिंगरौली, वैढऩ । जिले के वन परिक्षेत्रों में साख कर्तन की प्रक्रिया पूर्ण होने की प्रक्रिया आखिरी दौर में पहुंच गई है। विभागीय जानकारों के अनुसार साख कर्तन के मार्च से षुरू होने के कारण 45 दिनों के अंदर तेंदूपत्ता संग्रहण का नियम है। ऐसे में जिले 10 मई से तेन्दूपत्ता की तुड़ाई शुरू होने के आसार बन गये हैं। बताया जाता है कि तेंदूपत्ता के संग्रहण के लिये समितियों को अधिकृत कर दिया है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तापमान में वृद्धि होने के साथ जिले के जंगलों में तेंदूपत्ता के संग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। तेंदूपत्ता संग्रहण की प्रक्रिया में वन विभाग की लापरवाही का भास्कर द्वारा खुलासा करने के बाद हरकत में आये अधिकारियों ने आनन-फानन में प्रस्ताव समितियों को भेज दिया है। जानकारों का कहना है कि लॉक डाउन के चलते कर्मचारियों के आराम फरमाने से फड़ मुंशी की नियुक्ति का प्रस्ताव तैयार नही ंकिया था। तेंदूपत्ता संग्रहण जैसे महत्वपूर्ण कार्य में शाखा प्रभारी की लापरवाही उजागर होने के बाद डीएफओ ने जमकर क्लास लगाई थी। बताया जाता है कि डीएफओ की फटकार का सीधा असर यह हुआ कि शाखा प्रभारी ने नियुक्ति का प्रस्ताव समितियों को भेज दिया है।
Created On :   21 April 2020 4:42 PM IST