- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Terrible fire caussed on plateform at Itarsi railway station
दैनिक भास्कर हिंदी: इटारसी रेलवे स्टेशन में लगी भयानक आग, 50 लाख तक का हुआ नुकसान
डिजिटल डेस्क, इटारसी। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित इटारसी रेलवे स्टेशन पर भयानक आग लग गई है। ख़बरों के अनुसार पता चला है कि सबसे पहले आग खाना बनाने के रूम में अज्ञात कारणों से आग लगी, जिसके बाद देखते ही देखते आग ने प्लेटफार्म नंबर 1 के सरकारी ऑफिसों को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुचीं फायर ब्रिगेड की गाडियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। रेलवे अधिकारियों ने आग लगने के तुरंत बाद सबसे पहले पूरा प्लेटफार्म को खाली करवा लिया। यह आग इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आग लगी है। आग के कारण से पूरा स्टेशन धुंए से भर गया है।
50 लाख तक के नुकसान का अनुमान
आग लगने से रेलवे के प्लेटफार्म पर स्थित कार्यालय और भोजन कक्ष समेत डिप्टी एसएस ऑफिस लिफ्ट और वेटिंग हाल पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग लगने के बाद स्टेशन की लाइट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। मौके पर रेलवे के तमाम अधिकारी पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि प्लेटफार्म नंबर 1 40 फीसदी तक जल चुका है। आग लगने के बाद स्टेशन में पानी की सप्लाई करने वाली सभी पाइपों को चालू कर दिया गया है। आग के कारण प्लेटफॉर्म पर स्थित कैंटीन, डिप्टी एसएस कार्यालय, ऑपरेटिंग ऑफिस, वेटिंग हाल, स्लीपर और एसी पूरी तरह जल गए हैं। जिसके कारण 50 लाख रूपए तक के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
पहले भी हो चुकी हैं इस तरह की दुर्घटनाएं
आग लगने के तुरंत बाद स्टेशन की ओएचआई लाइन को बंद कर दिया गया है। जिसके कारण करीब डेढ़ घंटे से इटारसी स्टेशन से ट्रेनों का आवागमन बंद है। स्टेशन पर कुशीनगर एक्सप्रेस समेत 3-4 ट्रेनें खड़ी हैं। आग इतनी भीषण है कि आग को बुझाने में अग्निशमन दल को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि 5 दिन पूर्व प्लेटफॉर्म नंबर दो पर फुट ओवर ब्रिज के पास केबिल में आग लग गई थी। जिसके कारण प्लेटफॉर्म को तब भी खाली करा दिया गया था। बाद में हुई जांच में यह बात सामने आई थी कि शोर्ट सर्किट की वजह से केबिल में आग लगी थी। बीते कुछ दिनों में स्टेशन पर बड़ी आगजनी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: हावड़ा-मुंबई के इंजन में लगी आग, महाराष्ट्र के पुलगांव के पास हुआ हादसा
दैनिक भास्कर हिंदी: हवा से उड़ी झोपड़ी, बांस-बल्ली से क्षतिग्रस्त हुआ ट्रेन का इंजन
दैनिक भास्कर हिंदी: कुशीनगर : ट्रेन से टकराई स्कूल वैन, 13 स्कूली बच्चों समेत 14 की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: मामा के घर छुटि्टयां मनाने जा रहे तेरह साल के लड़के की ट्रेन से गिरकर मौत