- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Thanks (success story) to the central and state government for getting the free vaccine!
सफलता की कहानी: निःशुल्क वैक्सीन लगने पर केन्द्र और राज्य सरकार को दिया धन्यवाद (सफलता की कहानी)!

डिजिटल डेस्क | मुरैना निःशुल्क कोविड-19 वैक्सीन लगने पर ग्रामीण केन्द्र और राज्य सरकार को धन्यवाद दे रहें है। सुभाष नगर मुरैना निवासी सूरज सिंह पुत्र मातादीन सिंह गुर्जर ने बताया कि मैंने पहले प्रथम डोज लगवाया, फिर दूसरा डोज भी निःशुल्क लगवाया है। मुझे कोई परेशानी नहीं है। मैं केन्द्र और राज्य सरकार को धन्यवाद देता हूं कि सरकार ने सभी को निःशुल्क वैक्सीनेशन करने पर गरीबों, मध्यम वर्ग के लोगों के हित में बड़ा कार्य किया है।
ग्राम भवन पुरा निवासी कु. शिवानी सिकरवार ने भी केन्द्र और राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुये कहा कि सरकार ने सभी वर्गो के लोगों को निःशुल्क कोविड वैक्सीन लगवाकर बहुत बड़ा काम किया है। ग्राम धनेटा की अनीता और पोरसा के ग्राम कसमड़ा की रेखा देवी ने बताया कि दोंनो टीके आसानी से लगवा लिये है, कहीं कोई दिक्क्त नहीं आई है। डी.डी.शाक्यवार
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
हॉर्टिकल्चर : मुरैना में उद्यानिकी की फसलों से पांच गुना फायदा
लोगों को रोजगार!: मुरैना में इलेक्ट्रिक व्हीकल स्थापित करने के लिये उद्योगपतियों ने इच्छा जाहिर की मिलेगा 200 लोगों को रोजगार!
दैनिक भास्कर हिंदी: छतरपुर सौर पार्क के लिये 1400 हेक्टेयर भूमि आवंटित मुरैना सौर पार्क के लिये 3100 हेक्टेयर भूमि चिन्हित!
दैनिक भास्कर हिंदी: MP: मुरैना में भाजपा के दो नेताओं में भिड़ंत, कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर चुटकी ली
दैनिक भास्कर हिंदी: मुरैना: मिलावट के विरुद्ध अभियान पूरी ताकत से जारी रहे - मुख्यमंत्री