आरोपी ने कर लिया दूसरा विवाह , पत्नी ने शादी के बाद से ही प्रताडि़त करने का लगाया आरोप

The accused got married for the second time, the wife accused of harassing her after marriage
आरोपी ने कर लिया दूसरा विवाह , पत्नी ने शादी के बाद से ही प्रताडि़त करने का लगाया आरोप
तीन तलाक का मामला, महिला की शिकायत पर प्रकरण दर्ज आरोपी ने कर लिया दूसरा विवाह , पत्नी ने शादी के बाद से ही प्रताडि़त करने का लगाया आरोप

डिजिटल डेस्क रीवा । तीन तलाक मामले की शिकायत का मामला महिला थाना पहुंचा है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। रीवा शहर के बिछिया मोहल्ले में रहने वाली नसीमुन्निशा का विवाह घोघर निवासी अयाज अहमद अंसारी के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति द्वारा प्रताडि़त किया जा रहा था। लगातार हो रही इस प्रताडऩा के चलते परेशान होकर महिला अपने मायके चली गई। इस दौरान पति ने यह कदम उठाया।
दूसरा विवाह रचाया
बताते हैं कि नसीमुन्निशा के मायके जाने के बाद अयाज ने दूसरा विवाह कर लिया। जिस पर नसीमुन्निशा ने आपत्ति जताई। महिला का कहना था कि बिना तलाक लिए शादी कैसे कर ली।
 तीन बार कहा तलाक
बिना तलाक लिए दूसरा ब्याह करने  पर जब महिला ने आपत्ति दर्ज कराई तो अयाज ने तीन बार तलाक कहते हुए उससे हमेशा के लिए पल्ला झाड़ लिया। महिला का आरोप है कि पति ने शिकायत आदि करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। 
इन धाराओं का अपराध दर्ज
36 वर्षीय महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अयाज अहमद अंसारी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 506 एवं मुस्लिम महिला विवाह अधिकार का संरक्षण अधिनियम की धारा 4 के तहत अपराध कायम किया है।
इनका कहना है
 महिला की शिकायत पर आरोपी अयाज अहमद अंसारी के खिलाफ तीन तलाक का अपराध दर्ज किया गया है। महिला को धमकी दी गई है, इसलिए आईपीसी की धारा के तहत भी प्रकरण कायम किया गया है।।
प्रियंका पाठक, महिला थाना प्रभारी
 

Created On :   18 Aug 2021 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story