- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले...
बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले धरे गये 5 शातिर - लाठी डंडों के साथ जुटे थे आरोपी
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। कोतवाली थाना क्षेत्र के गोभा चौकी अंतर्गत पुलिस ने 5 शातिर अपराधियों को किसी बड़ी वारदात की तैयारी करते धर दबोचा है। पुलिस का कहना है सभी आम राय होकर लाठी, डंडे, बका और लोहे की रॉड, टार्च लेकर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। इनके कब्जे से दो बका और दो लोहे की रॉड व टार्च लाठी डंडे बरामद हुए हैं। जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी अरूण पांडेय ने बताया कि गोभा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक पुष्पेंद्र धुर्वे को सूचना मिली थी, बरदघटा शासकीय खेल मैदान में बीती रात 4-5 लोग जुटे हैं। जो किसी स्थान पर डकैती की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने बताए गये स्थान पर पहुंचकर मोनूपुरी पिता श्रीराम पुरी निवासी देवरा, धीरेन्द्र उर्फ बलई पिता शिवसागर साहू निवासी देवरा, विनोद पिता गंगा प्रसाद नामदेव साकिन भैंसाबूड़ा थाना लंघाडोल, सूरज पिता राजमन पाल नौगढ़ थाना वैढऩ और श्याम बाबू पिता रामसजीवन वैश्य थाना वैढऩ मौके पर मौजूद मिले। जिनके कब्जे से बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी करते पाया गया है। सभी को चौकी लाकर आईपीसी की धारा 399, 400 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1)(बी) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। सभी को न्यायालय पेश किया गया है। पूछतांछ के दौरान उन्होंने वाहनों को रोककर चालकों के साथ लूटपाट करने की कोशिश की जा रही थी। कार्रवाई में उनि रामजी शर्मा, एपी सिंह, बीपी कोल सहित गोभा चौकी के अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।
Created On :   8 Aug 2020 6:47 PM IST