आरोग्य केन्द्रो को आदर्श रूप में तैयार करें- संभागायुक्त श्री कियावत ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने दिए निर्देश

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
आरोग्य केन्द्रो को आदर्श रूप में तैयार करें- संभागायुक्त श्री कियावत ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, राजगढ़। आयुक्त भोपाल संभाग श्री कवीन्द्र कियावत ने राजगढ़ प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ग्रामीण आरोग्य केन्द्रों (हेल्थ एण्ड बेलनेस सेन्टरों) को और अधिक जनोपयोगी बनाने के संबंध में समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, ए.डी.एम. श्री कमल चन्द्र नागर, एस.डी.एम. राजगढ़ सुश्री पल्लवी वैद्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.यदू, सिविल सर्जन डॉ. आर.एस. परिहार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सभी एस.डी.एम. व बी.एम.ओ. ऑनलाईन वीडियो कान्फ्रेसिंग द्वारा सम्मिलित हुए। बैठक में आयुक्त द्वारा जिले के कुल 73 आरोग्य केन्द्रो को चकाचक करने उनमें सभी दवाई स्टॉफ आवश्यक सुविधाए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होने इसके लिए 10 दिसम्बर तक का समय निर्धारित किया। आयुक्त द्वारा सभी बी.एम.ओ. को निर्देश दिए कि सभी 73 हेल्थ एण्ड बेलनेस सेन्टर में गुणवत्ता के साथ सभी कार्य हो अन्दर सफेदी की जाए बाहर भी रंगाई पुताई हो। सभी में स्टॉफ की तैनाती रहे। इन स्टॉफ को 5 दिन का प्रशिक्षण डिलेवरी संबंधी कार्य के लिए दिया जाए। इसके बाद बडे केन्द्रो पर 5 दिन तक डिलेवरी कराने का प्रेक्टिकल अभ्यास डॉक्टर की देखरेख में हो 15 दिन बाद सभी सेन्टरों में डिलेवरी की सुविधा हो। उन्होने निर्देश दिए कि सभी केन्द्रो पर एक ए.एन.एम. व एक सी.एच.ओ. पदस्थ होकर मुख्यालय पर रहे। 28 प्रकार की दवाइयों का स्टॉक, लेबर टेबिल जरूरी सामग्री फस्टएड सामग्री सभी केन्द्र पर रहे। जहां किचिन सम्भव हो वहां किचिन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। प्राथमिक तोर पर संडावता और लीमाचौहान में किचिन शुरू कर मरीजों को खाना दिया जाए। उन्होने कहा कि महिला बाल विकास का स्टॉफ गांव में गर्भवती माताओं को अरोग्य केन्द्र की जानकारी दे और स्थानीय स्तर पर उनकी डिलेवरी कराएं। सभी एस.डी.एम. देखे कि व्यवस्थाएं ठीक है कि नही पहली डिलेवरी पर होगे बधाई गीत आयुक्त द्वारा निर्देश दिए कि आरोग्य केन्द्रो में प्रसव का कार्य शुरू होने पर पहली डिलेवरी होने पर बच्चे का जन्मोत्सव मनाया जाए और स्थानीय महिलाओं को बुलाकर बधाई गीत गाए जाए और उत्सव मनाया जाए।

Created On :   27 Nov 2020 7:59 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story