- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मुरैना
- /
- मुरैना: पुरूष नसबंदी कराने पर...
मुरैना: पुरूष नसबंदी कराने पर हितग्राही को 3 हजार और प्रेरक को 400 रूपये मिलेंगे
डिजिटल डेस्क, मुरैना। मुरैना जिले में पुरूष नसबंदी के लिये पुरूषों की जागरूकता बहुत ही कम या न के बराबर है। पुरूष नसबंदी महिला नसबंदी की तुलना में अधिक सरल, सुरक्षित एवं प्रभावी के साथ-साथ कम समय में हो जाती है। इसमें समान्यतः (बेहोशी नहीं करनी पड़ती एवं टांके भी नहीं लगाने पड़ते) है। राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाइजर अपने-अपने क्षेत्र में लक्ष्य दम्पत्ति को चिन्हांकन कर उन्हें इस योजना के लाभ हेतु प्रेरित कर पुरूष नसबंदी कार्य में सहयोग दें सकते है। इस कार्य में प्रेरक को प्रोत्साहन राशि भी प्रदाय की जायेगी। इसी प्रकार शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी यदि स्वयं हितग्राही की श्रेणी में आते है तो स्वयं भी नसबंदी करा सकते है एवं अन्य हितग्राही को प्रेरित कर योजना का लाभ दिला सकते है। पंचायत विभाग में ग्रामीण स्तर पर पदस्थ सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से सूची प्राप्त कर हितग्राही को प्रेरित करें एवं कम से कम एक हितग्राही को प्रेरित कर पुरूष नसबंदी के कार्य में सहयोग प्रदान करें। राजस्व विभाग में पटवारी अपने स्तर पर कार्य के दौरान हितग्राहियों को पुरूष नसबंदी के लिये प्रेरित करें। कम से कम एक हितग्राही को प्रेरित की पुरूष नसबंदी के कार्य में सहयोग प्रदान करें। योजना के अन्तर्गत हितग्राहिओं को 3 हजार एवं प्रेरक को 400 रूपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी नसबंदी कराने वाले हितग्राहियों को 3 हजार एवं प्रेरक को 400 रूपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। पुरूष नसबंदी मेगा कैम्प जिला चिकित्सालय में पहला नसबंदी कैम्प 1 दिसम्बर मंगलवार को और दूसरो कैम्प 4 दिसम्बर शुक्रवार को आयोजित किया जायेगा। इस मेगा कैम्प में जिस विभाग द्वारा एवं संबंधित अधिकारी, कर्मचारी द्वारा अधिक हितग्राहियों को प्रेरित कर नसबंदी कार्य कराया जावे तो कलेक्टर द्वारा आगामी 26 जनवरी को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाले विभाग, अधिकारी, कर्मचारी को प्रमाणपत्र अथवा पुरूस्कार दिया जा सके।
Created On :   28 Nov 2020 3:14 PM IST