ट्रांसपोर्टर की नृशंस हत्या, विश्वविद्यालय मार्ग पर सड़क किनारे मिला शव

The brutal murder of the transporter, the dead body found on the roadside on the university road
ट्रांसपोर्टर की नृशंस हत्या, विश्वविद्यालय मार्ग पर सड़क किनारे मिला शव
चाकू से किए कई प्रहार, पत्थर से कुचला चेहरा ट्रांसपोर्टर की नृशंस हत्या, विश्वविद्यालय मार्ग पर सड़क किनारे मिला शव

डिजिटल डेस्क रीवा। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत गायत्री नगर में रहने वाले ट्रांसपोर्ट व्यवसायी प्रकाश सिंह परिहार उर्फ पिंटू 30 वर्ष की नृशंस हत्या की गई है। रविवार की सुबह विश्वविद्यालय मार्ग पर गायत्री नगर मोड़ के समींप अद्र्धनग्न अवस्था में शव मिला। युवक की चाकू से कई प्रहार किए गए हैं। इतना ही नहीं पहचान छिपाने के लिए पत्थर से चेहरे को कुचला गया। पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डेढ़ किलोमीटर दूर मिली कार
मृतक प्रकाश बीती रात अपने दोस्त के यहां न्यू ईयर मनाने गया था। बताते हैं कि रात लगभग साढ़े 10 बजे दोस्त के यहां से चल दिया। लेकिन घर नहीं पहुंचा। घर में पत्नी रात भर परेशान रही। सुबह लाश मिली। लेकिन घटनास्थल के आसपास उसकी कार नहीं मिली। तलाश करने पर डेढ़ किलोमीटर दूर मोराई में उसकी कार मिली।
जान बचाने भागता रहा
प्रकाश मूलत: सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत बघवार का रहने वाला था। घटना स्थल को देखने पर ऐसा लगता है कि उसने अपनी जान बचाने के लिए पूरा प्रयास किया। तीन जगह खून के निशान मिले हैं।
घरेलू चाकू से किया है प्रहार
घटनास्थल से पुलिस ने चाकू बरामद किया है। यह चाकू सब्जी काटने वाला है। मृतक के सिर और चेहरे पर चाकू से प्रहार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पत्थर भी जब्त किए हैं।
मौके पर पहुंचे एएसपी
इस घटना की जानकारी मिलने पर एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा मौके पर पहुंचे। एफएसएल अधिकारी डॉ. आरपी शुक्ल ने भी मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। डॉग स्क्वाड भी पहुंचा। सीएसपी एसएन प्रसाद, टीआई जेपी पटेल सहित काफी फोर्स मौके पर रहा।

Created On :   2 Jan 2022 11:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story