- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- मासूम सहित साइकिल सवार को टक्कर...
मासूम सहित साइकिल सवार को टक्कर मारकर डिवाइडर से टकराई कार, 4 घायल
डिजिटल डेस्क रीवा। प्रयागराज से आ रही कार मासूम सहित साइकिल सवार को ठोकर मार डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में कार सवार भी घायल हुए है। जानकारी के अनुसार एनएच 30 स्थित गढ़ बायपास में यह घटना रात लगभग 9 बजे की है। रीवा की ओर आ रही यह कार सड़क के बीचों बीच बने डिवाइडर में बैठे 5 वर्षीय ओमकार प्रजापति पिता विश्वनाथ प्रजापति निवासी ग्राम गढ़ को टक्कर मारते हुए पटरी के किनारे साइकल से जा रहे रामकुमार पटेल निवासी ग्राम मोजरा थाना गढ़ उम्र 50 साल को जोरदार टक्कर मारते हुए डिवाइडर से टकरा गई। साथ ही कार में सवार 2 युवक सुरेश कुमार पिता कल्लू राम निवासी प्रयागराज उम्र 35 वर्ष एवं मृदुल केसरवानी निवासी प्रयागराज उम्र 34 वर्ष बुरी तरह घायल हो गए।
तेज थी रफ्तार-
बताते है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि नई कार के अगले पहिए सहित, पीछे के कांच चकनाचूर हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही गढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 एंबुलेंस को बुलाकर सभी घायलों को इलाज के लिए रीवा संजय गांधी अस्पताल भेजा।
मारपीट की बात भी आ रही सामने-
इस हादसे के बाद मौके पर काफी लोग एकत्रित हो गए। ऐसा भी बताया जा रहा है कि भीड़ ने कार सवारों के साथ मारपीट भी की है। पुलिस के पहुँचने पर मामला शांत हुआ।
Created On :   28 Aug 2021 11:15 PM IST