चालक को शराब पिलाने के बाद लूट ली कार, आरोपी धराया

The car was robbed after giving liquor to the driver, the accused arrested
चालक को शराब पिलाने के बाद लूट ली कार, आरोपी धराया
डीजल खत्म होने पर रास्ते में छोड़ दी थी कार चालक को शराब पिलाने के बाद लूट ली कार, आरोपी धराया

डिजिटल डेस्क रीवा । चालक को शराब पिलाने के बाद कार लूटने के आरोपी को सेमरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर अनूपुपर जिले के मनेन्द्रगढ़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। मनेन्द्रगढ़ से सेमरिया आई पुलिस आरोपी युवक मो. अकरम पुत्र स्व. अब्दुल कुद्दूस 22 वर्ष निवासी कोतमा जिला अनूपपुर को अपने साथ ले गई है। आरोपी के खिलाफ मनेन्द्रगढ़ थाने में आईपीसी की धारा 394, 120 बी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। 
  कोतमा से शहडोल के लिए की थी कार बुकिंग 
 पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक ने गत दिवस कोतमा से सेमरिया के लिए कार की बुकिंग की थी। मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र में पहुंचते ही आरोपी और चालक ने आपस में बैठ कर शराब पी। इस दौरान आरोपी ने चालक के नशे में होने का फायदा उठाते हुए उसके साथ मारपीट कर कार लेकर भाग गया।  
  शहडोल में छोड़ दी थी कार
 चालक से कार लूटने के बाद आरोपी  लूटी गई कार में सवार होकर रीवा आ रहा था  लेकिन शहडोल में कार का डीजल समाप्त हो जाने के बाद आरोपी युवक सड़क किनारे कार को छोड़ कर  रीवा आने वाली बस में सवार हो गया था। रीवा आने के बाद बस से ही आरोपी सेमरिया पहुंचा था। 
  कार से रीवा आने के लिए किया ऐसा 
  पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रीवा कार से आना चाहता था। इसीलिए उसने कार को लूटने की योजना बनाई। इसके पहले के उसका कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। 
कैसे पकड़ में आया आरोपी
बताया गया है कि कार कि बुकिंग के दौरान आरोपी ने वाहन मालिक से बात की थी। जब वाहन मालिक को कार लूटे जाने का पता चला तो उन्होने मनेन्द्रगढ़ थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी का मोबाइल ट्रेस करना शुरू कर दिया। पुलिस को आरोपी की अंतिम लोकेशन सेमरिया मिली।

Created On :   23 Aug 2021 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story