महिला क्रिकेट टीम का कोच निकला कोरोना पॉजिटिव

The coach of the womens cricket team turned out to be Corona positive
महिला क्रिकेट टीम का कोच निकला कोरोना पॉजिटिव
अस्पताल में भर्ती, मचा हड़कंप महिला क्रिकेट टीम का कोच निकला कोरोना पॉजिटिव


डिजिटल डेस्क रीवा। महिला क्रिकेट टीम के कोच की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। दरअसल टीम को प्रतियोगिता में भाग लेने ग्वालियर जाना था इसलिये कोरोना जांच कराई गई। शहर के पाण्डेन टोला में रहने वाले 27 वर्षीय क्रिकेट कोच ने संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय जाकर कोरोना जांच कराई। जहां सोमवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही चिंता बढ़ गई। सीएमएचओ डॉ.बीएल मिश्रा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है इसलिये वे पूरी तरह सामान्य हैं। हालांकि एहतियात के रूप में उन्हें जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। अभी तक की जानकारी के अनुसार वे बाहर कहीं भी नहीं गए हैं। उनके सम्पर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है।
परिजनों के लिये गए सेम्पल
कोच की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग का महकमा हरकत में आ गया। पॉजिटिव मरीज के माता-पिता, पत्नी और बच्चों के सेम्पल जांच के लिए लेकर लैब भेजे गए हैं। इन सभी को क्वारेंटाइन कर दिया गया है।
एक सप्ताह रहेंगे क्वारेंटाइन
कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिजनों को एक सप्ताह तक क्वारेंटाइन रखा जाएगा। नगर निगम को सेनिटाइजेशन के लिए लिखा गया है। वहीं इनके सम्पर्क में जो लोग आए हैं उन्हें अपनी जांच कराने के लिये कहा गया है ताकि कोरोना का फैलाव न होने पाये।
अगस्त के बाद लगा था ब्रेक
जिले में अगस्त माह में दो कोरोना के केस मिले थे। इसके बाद कोरोना के नये केस पर विराम लग गया था। चार माह बाद फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है।
भारी न पड़ जाय लापरवाही
कोरोना को लेकर जिस तरह लापरवाही चल रही है वह कहीं भारी न पड़ जाय। तीसरी लहर का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। ओमिक्रॉन ने कई जगह दस्तक दे दी है। इसके बाद भी लोग सावधानी नहीं बरत रहे। बाजारों सहित विभिन्न आयोजनों में न तो मास्क नजर आ रहे हैं और न ही सेनिटाइजर। सोशल डिस्टेंसिंग तो पूरी तरह गायब है। इसी तरह की यदि लापरवाही चलती रही तो फिर स्थिति बिगड़ सकती है।

 

Created On :   20 Dec 2021 11:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story