कलेक्‍टर ने परियोजनाओें से विस्‍थापित एवं प्रभावित व्‍यक्तियों की सुनवाई हेतु निर्धारित किये तिथि

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कलेक्‍टर ने परियोजनाओें से विस्‍थापित एवं प्रभावित व्‍यक्तियों की सुनवाई हेतु निर्धारित किये तिथि

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। कलेक्‍टर श्री राजीव रंजन मीणा ने जिले में परियोजनाओं की स्‍थापना से विस्‍थापित एवं प्रभावित होने वाले व्‍यक्तियों की समस्‍याओं की सुनवाई एवं त्‍वरित निराकरण हेतु तिथियॉ निर्धारित की गई है उक्‍त तिथियों पर विस्‍थापितों के समस्‍याओं का किया जायेगा निराकरण जिसके तहत मे0 रिलायन्‍स सासन पावर एवं कोल मुहेर अमलोरी परियोजना से विस्‍थापित व्‍यक्तियों की सुनवाई 8 दिसम्‍बर 2020 को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक, एपीएमडीसी परियोजना के लिए 10 दिसम्‍बर 2020 को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक, एनसीएल गोरबी परियोजना ब्‍लाक बी के लिए 15 दिसम्‍बर 2020 को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक, टीएचडीसी परियोजना के लिए 17 दिसम्‍बर 2020 को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक, एनसीएल जयन्‍त परियोजना हेतु 22 दिसम्‍बर 2020 को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक, एस्‍सार पावर बन्‍धौरा के लिए 29 दिसम्‍बर 2020 को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक, एनसीएल दुधिचुऑ परियोजना के लिए 29 दिसम्‍बर 2020 को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक, जेपी पावर परियोजना निगरी एवं कोल ब्‍लाक अमिलिया मझौली के लिए 31 दिसम्‍बर 2020 को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक, हिन्‍डालको पावर परियोजना के लिए 5 जनवरी 2021 को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक, एनसीएल निगाही, एनसीएल अमलोरी, एनसीएल झिगुरदह परियोजना के लिए 7 जनवरी 2021 को को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा एनटीपीसी विन्‍ध्‍याचल परियोजना के लिए 12 जनवरी 2021 को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है। कलेक्‍टर श्री मीना ने उपरोक्‍त निय‍त तिथियों में सामुदायिक भवन बैढ़न बिलौजी में निर्धारित समय पर उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है वहीं अपर कलेक्‍टर सिंगरौली प्रभारी अधिकारी भू अर्जन एवं पुनर्वास समस्‍त उपखण्‍ड अधिकारी, समस्‍त क्षेत्रों के तहसीलदार, परयोजनाओं के प्रमुख अधिकारी, आयुक्‍त नगर निगम, सहित मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को भी सुनवाई के दौरान उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है, वहीं परियोजनाओं से विस्‍थापित प्रभावित व्‍यक्ति अपने परियोजना के निर्धारित तिथि के अनुसार निर्धारित स्‍थल पर पहुचकर अपने समस्‍याओं के निराकरण की जानकारी अवगत होगें।

Created On :   4 Dec 2020 8:24 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story