रीवा: कलेक्टर ने 6 स्थानों में कंटेनमेंट क्षेत्र बनाने के दिये आदेश

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रीवा: कलेक्टर ने 6 स्थानों में कंटेनमेंट क्षेत्र बनाने के दिये आदेश

डिजिटल डेस्क, रीवा। रीवा जिले के 6 विभिन्न स्थानों में कोरोना संक्रमित रोगी पाये जाने पर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इलैयाराजा टी ने कंटेनमेंट क्षेत्र बनाने के आदेश दिये हैं। जारी अलग-अलग आदेशों के अनुसार तहसील सेमरिया के ग्राम कछवारा वार्ड क्रमांक 16 में मोहनलाल साकेत के घर से रमेश साकेत के घर तक, तहसील हुजूर के ग्राम मध्येपुर में टाउन टिप कालोनी एम ब्लाक में क्वार्टर नम्बर 7 से 12 तक, ग्राम खौर में, ग्राम इटौरा वार्ड 11 में राजकुमार पटेल का घर, ग्राम चौरा में तेजमणि साकेत का घर तथा ग्राम गढ़वा में अरविंद तिवारी के घर को कंटेनमेंट क्षेत्र बनाने के आदेश दिये हैं। कंटेनमेंट एरिया में आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। जारी आदेश के अनुसार घोषित किये गये कंटेनमेंट एरिया में निवास करने वाले सभी निवासियों को होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए अधिकृत व्यक्तियों के अतिरिक्त सभी का प्रवेश वर्जित होगा। कंटेनमेंट एरिया में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा अन्य स्थानीय कर्मचारियों के दल तैनात किये गये हैं। इनके द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्रों के प्रत्येक घर में जाकर निर्धारित प्रपत्र में व्यक्तियों की जानकारी तैयार की जायेगी। जारी आदेश के अनुसार संबंधित क्षेत्र में कंटेनमेंट एरिया के लिए संबंधित एसडीएम कोे इंसिडेंट कमाण्डर बनाया गया है। इन्हें सहयोग देने के लिए राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, जनपद पंचायत तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तैनात किये गये हैं। कलेक्टर ने कंटेनमेंट क्षेत्रों में निर्देशों तथा प्रतिबंधों का कठोरता से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

Created On :   1 Oct 2020 2:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story