- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- कलेक्टर ने जिले के 14 स्थानों से...
कलेक्टर ने जिले के 14 स्थानों से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के दिये आदेश
डिजिटल डेस्क, रीवा। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इलैयाराजा टी ने जिले के 14 स्थानों से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिये हैं। जारी अलग-अलग आदेशों के अनुसार तहसील हनुमना के ग्राम चरैया वार्ड नम्बर 12, ग्राम दुगौली, ग्राम बरांव वार्ड नम्बर 15, नगर परिषद मऊगंज का वार्ड क्रमांक 9 एवं वार्ड क्रमांक 3, तहसील सिरमौर के ग्राम खरौली में वार्ड क्रमांक 2, ग्राम मरैला में वार्ड क्रमांक 6 स्थित विनोद साकेत का घर तथा नगर परिषद का वार्ड क्रमांक 2, नगर परिषद त्योंथर के वार्ड क्रमांक 6 में लोक निर्माण कार्यालय से गीता देवी पटेल के घर तक, वार्ड क्रमांक 7 में रामभुवन कोल के घर से लीला सिंह के घर तक, वार्ड क्रमांक 9 में शशि विश्वकर्मा के घर से अरूण विश्वकर्मा के घर तक, वार्ड क्रमांक 5 जगतपाल सिंह के घर से विश्वनारायण तिवारी के घर तक, ग्राम बरहट के वार्ड क्रमांक 17 गुनेश कोल के घर से श्रीधर कोल के घर तक तथा नगर परिषद चाकघाट में वार्ड क्रमांक 15 स्थित दिनेश गुप्ता के मकान से बंटी मांझी के मकान तक के क्षेत्र से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिये गये हैं। कलेक्टर ने अंतिम पुष्ट मामला मिलने के बाद लगातार दो सप्ताह तक लैब द्वारा कोविड-19 का कोई पुष्ट मामला नहीं मिलने पर एक अक्टूबर की मध्य रात्रि से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश जारी किये हैं। यह आदेश संबंधित क्षेत्र के इंसिडेंट कमाण्डर एवं एसडीएम तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जारी किये गये हैं।
Created On :   2 Oct 2020 2:26 PM IST