दो दिवसीय विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर क्रिकेट मैच का समापन होगा आज कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा एवं पूर्व विधायक श्री रघुराज कंषाना ने क्रिकेट मैच का किया शुभारंभ

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
दो दिवसीय विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर क्रिकेट मैच का समापन होगा आज कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा एवं पूर्व विधायक श्री रघुराज कंषाना ने क्रिकेट मैच का किया शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, मुरैना। सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार विश्व दिव्यांग दिवस 3 दिसम्बर के अवसर पर दो दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा व पूर्व विधायक श्री रघुराज कंषाना द्वारा 2 दिसम्बर बुधवार को शुभारंभ किया। जिसमें मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों ने व्हीलचेयर के माध्यम से क्रिकेट मैच में उत्साह पूर्वक खेल का प्रदर्शन किया। जिसमें कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने स्टेडियम पहुंचकर दिव्यांग खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुये उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किये और स्वयं बल्ला उठाकर ट्रायल के रूप में क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी श्री प्रशांत कुशवाह एवं सामाजिक न्याय विभाग से श्री शाक्य एवं मनीष शर्मा तथा नगर निगम से अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। क्रिकेट मैच का कॉमन्ट्री का कार्य श्याम सिकरवार द्वारा किया गया। विदित है कि विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर प्रदेश के जिलों में दिव्यांगों के लिये खेल प्रतियोगितायें आयोजित करने के निर्देश दिये है, जिसमें कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम दिन मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के खिलाड़ियों ने क्रिकेट मैचा खेला, जिसमें मध्यप्रदेश ने 127 रन बनायें। जबकि उत्तरप्रदेश ने 114 बनाकर आउट हुये। जिसमें मध्यप्रदेश ने 14 रन अधिक बनाकर जीत का स्कोर प्राप्त किया। 3 दिसम्बर को द्वितीय दिन का मैच प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा। खेल समाप्ति के उपरान्त विजयी खिलाड़ियों को कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

Created On :   3 Dec 2020 9:37 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story