हिंडाल्को के बैचलर हॉस्टल में मिला इंजीनियर का शव -संदिग्ध मौत से खिंचा सनाका, तरह तरह की चर्चाएं

The dead body of the engineer found in Hindalcos Bachelor Hostel
हिंडाल्को के बैचलर हॉस्टल में मिला इंजीनियर का शव -संदिग्ध मौत से खिंचा सनाका, तरह तरह की चर्चाएं
हिंडाल्को के बैचलर हॉस्टल में मिला इंजीनियर का शव -संदिग्ध मौत से खिंचा सनाका, तरह तरह की चर्चाएं

डिजिटल डेस्क  सिंगरौली (बरगवां)। बरगवां स्थित हिंडाल्को के महान एल्युमिनियम प्रोजेक्ट के बैचलर हॉस्टल में एक इंजीनियर का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से प्लांट के आवासीय परिसर में सनाका खिंच गया है। साथियों को इंजीनियर अर्पित मिश्रा उम्र तकरीबन 32 वर्ष निवासी कानपुर की मौत की जानकारी तब हुई जब उसके फोन पर घर वालों का फोन आया। उन्होंने बार बार अर्पित के फोन पर कॉल की लेकिन जब उसने रिसीव नहीं किया तो उसके साथियों को फोन किया गया। उन्होंने भी फोन लगाना शुरू किया लेकिन फोन न उठाने पर वे उसके हॉस्टल पहुंचे। देखा कि वह औंधे मुंह पड़ा हुआ है और किसी प्रकार की हरकत नहीं होने से आनन-फानन चिकित्सक को बुलाया गया। तब तक इंजीनियर की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि अर्पित पोर्ट रूम में बतौर सीनियर इंजीनियर पदस्थ था। 22 जुलाई को अपनी ड्यूटी कर वह देर रात अपने कमरे में पहुंचा था। उसके बाद उसे किसी ने कमरे के बाहर नहीं देखा। गुरूवार की देर रात अर्पित के भाई अंकित मिश्रा ने कानपुर से फोन किया। लेकिन नहीं उठाने पर उसके साथियों को फोन लगाया जो कि हॉस्टल के बाहर जनरल स्टोर में थे। उसने भाई से बात कराने को कहा तो अंकित पटेल, बृजेन्द्र वैश्य और अरूण पांडेय हॉस्टल पहुंचे लेकिन उसे मृत अवस्था में पाया। मामले की सूचना बरगवां पुलिस को देने पर टीआई नागेन्द्र प्रताप सिंह व अन्य आरक्षक मौके पर पहुंच कर पंचनामा की कार्रवाई कर मर्ग कायम किया। शुक्रवार को मृतक के परिजनों के आने पर शायंकाल पीएम किया गया है।
ऑपरेशनल इंजीनियर था मृतक
प्लांट में सीएसआर हेड यशवन्त कुमार ने बताया कि घटना हुई है। अभी तक कारण अज्ञात है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। प्रथम दृष्टया कार्डियक अरेस्ट होने की आशंका जताई जा रही है। लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। परिजन पीएम के दौरान मौजूद रहे हैं। वह कम्पनी में ऑपरेशनल इंजीनियर के रूप में बीते कई वर्षों से कार्य कर रहा था।

Created On :   25 July 2020 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story