मोरवा में मछली विके्रता बुजुर्ग की मौत -मृतक के कोरोना संक्रमित होने की आशंका से मचा रहा हड़कंप

The death of a fish vendor in Morwa - the fear of death of a corona infected
मोरवा में मछली विके्रता बुजुर्ग की मौत -मृतक के कोरोना संक्रमित होने की आशंका से मचा रहा हड़कंप
मोरवा में मछली विके्रता बुजुर्ग की मौत -मृतक के कोरोना संक्रमित होने की आशंका से मचा रहा हड़कंप

डिजिटल डेस्क  सिंगरौली (वैढऩ)। मोरवा के झिंगुरदा क्षेत्र में साइकिल से घूमकर मछली बेचने वाले एक बुजुर्ग की मौत को लेकर काफी देर हड़कंप मचा रहा। आसपास के रहवासी उसे कोरोना संदिग्ध मानते हुए जांच की मांग करते रहे। उधर स्वास्थ्य विभाग ने उसकी मौत को स्वाभाविक करार दिया है। गौरतलब है कि मृतक बुजुर्ग के बारे मेें बताया जाता है कि वह मछली बेच कर घर लौटा था। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई थी। उसकी मौत की जानकारी मिलते ही लोगों में भय व्याप्त हो गया कि वह घूम-घूम कर मछली बेचा करता था। यदि उसकी मौत कोरोना से हुई होगी तो काफी लोग संक्रमित हुए होंगे। इसलिए मृतक की कोरोना जांच कराई जाए। यदि वह संक्रमित पाया जाता है तो उसके संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित किया जाए। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सारी आशंकाओं का खारिज करते हुए उसकी मौत हार्टअटैक से होने की आशंका जताई है।

Created On :   20 Aug 2020 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story