युवक की मौत , परिजनों सहित सैकड़ों लोगों ने लगाया जादू टोना करने का आरोप - हंगामा कर चक्काजाम किया

The death of the youth, hundreds of people, including family, accused of sortric
युवक की मौत , परिजनों सहित सैकड़ों लोगों ने लगाया जादू टोना करने का आरोप - हंगामा कर चक्काजाम किया
कथित तांत्रिक की गिरफ्तारी की मांग युवक की मौत , परिजनों सहित सैकड़ों लोगों ने लगाया जादू टोना करने का आरोप - हंगामा कर चक्काजाम किया

डिजिटल डेस्क रीवा । शहर के विश्वविद्यालय थाना में रहने वाले एक युवक की लाश मिलने पर जादू-टोना करने का आरोप लगाते हुए लोगों ने जमकर हंगामा किया । भीड़ ने  रीवा-सिरमौर चौक पर चक्काजाम करते हुए एक तांत्रिक पर हत्या का आरोप लगाया। जानकारी के अनुसार पिछली रात अज्ञात कारणों से पप्पू बंसल 35 वर्ष निवासी निराला नगर बंसल बस्ती की मौत हो गई थी। शुक्रवार की सुबह  लोग एकत्रित हुए और बस्ती में ही रहने वाले एक व्यक्ति पर जादू-टोना कर जान लेने का आरोप लगाने लगे। इसके बाद शव को रीवा-सिरमौर मार्ग पर रखकर चक्काजाम कर दिया। 
आधे घंटे तक आवागमन बाधित
तांत्रिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे परिजनों को सीएसपी, थाना प्रभारी आदि ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। आधे घंटे तक समझाइश का दौर चला। इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई और चक्काजाम खुलवाया ।

Created On :   16 Oct 2021 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story