रीवा: श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय के डॉक्टर्स व स्टाफ को मिले सर्व सुविधायुक्त आवास चिकित्सकों के लिये 459 लाख व स्टाफ के लिए 857, लाख रूपये से निर्मित आवासों का हुआ लोकार्पण

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रीवा: श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय के डॉक्टर्स व स्टाफ को मिले सर्व सुविधायुक्त आवास चिकित्सकों के लिये 459 लाख व स्टाफ के लिए 857, लाख रूपये से निर्मित आवासों का हुआ लोकार्पण

डिजिटल डेस्क, रीवा। रीवा पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा के संजय गांधी अस्पताल के डॉक्टर्स कालोनी में 459 लाख रूपये की लागत से निर्मित 5 नग डी व 8 नग ई टाइप आवासों एवं चिकित्सकीय स्टाफ के लिये 857.34 लाख रूपये से निर्मित 30-30 नग एच व आई टाइप आवासों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर कमिश्नर रीवा संभाग राजेश कुमार जैन, कलेक्टर इलैयाराजा टी व आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि बहुप्रतीक्षित कार्य आज पूर्ण हुए। काफी वर्षों से डॉक्टर्स के लिए आवास की मांग होती रही है। अब डॉक्टर्स के साथ चिकित्सकीय स्टाफ को भी सर्व सुविधायुक्त आवास मिलेगा साथ ही हरे-भरे व स्वच्छ कालोनी में रहकर यह सभी अपनी पूर्ण क्षमता के साथ कार्य कर पायेंगे। इसे हरा-भरा बनाने में वन एवं उद्यानिकी विभाग से सहयोग लेने की बात श्री शुक्ल ने कही। उन्होंने कहा कि जहाँ चाह होती है वहाँ राह बन जाती है। डॉक्टर्स के प्रयासों का नतीजा है कि उन्हें अच्छी कालोनी मिल सकी। श्री शुक्ल ने कहा कि कालोनी में भव्य गेट बनाने के साथ पुराने क्वार्टर्स को गैराज में पानी भरने की समस्या का निराकरण निर्माण एजेंसी कराये। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पीछे भी सर्व सुविधायुक्त आवासीय परिसर बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि रीवा में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर होने से आदर्श रीवा का लक्ष्य पूरा होगा। अधोसंरचना के साथ चिकित्सा के क्षेत्र में रीवा को मध्यप्रदेश का अग्रणी जिला बनाने का संकल्प श्री शुक्ल ने दोहराया। उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का 30 सितम्बर को मुख्यमंत्री जी लोकार्पण करेंगे। इससे अब गरीब व्यक्तियों को इलाज के लिये बाहर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि रीवा में ही बेहतर इलाज मिलेगा साथ ही प्रधानमंत्री जी द्वारा लागू आयुष्मान योजना का लाभ भी वे ले सकेंगे। श्री शुक्ल ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में स्टाफ भर्ती के लिये पूरे मनोयोग से कार्य करने हेतु रीवा संभाग के कमिश्नर श्री जैन की प्रशंसा की। इस अवसर पर कमिश्नर रीवा संभाग श्री राजेश कुमार जैन ने कहा कि चिकित्सकों व अन्य स्टाफ को आवास मिल जाने से उनकी कार्य क्षमता में वृद्धि होगी। उन्होंने रीवा में स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतरी के लिये संकल्पित रीवा विधायक श्री शुक्ल को साधुवाद दिया। श्री जैन ने अपेक्षा की कि कोरोना संक्रमण काल में चिकित्सक प्रथम वारियर्स बनकर पूरी क्षमता से कार्य कर रहे हैं। वह इसी लगन व मेहनत से कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम में कलेक्टर इलैयाराजा टी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि डाक्टर्स को अच्छे आवास व सुंदर कालोनी मिल गई है। चिकित्सकों के अच्छे व सुविधाजनक आवास होने से उनका कार्य प्रभावित नहीं होता है और वह पूरी दृढ़ता से अपना कार्य कर पाते हैं। इससे पूर्व स्वागत उद्बोधन देते हुए प्रभारी डीन डॉ. मनोज इंदुलकर ने कहा कि रीवा विधायक श्री शुक्ल डॉक्टर्स, अस्पताल व स्टाफ की समस्याओं के निदान के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अम्बरीश ने किया। इस दौरान तकनीकी प्रतिवेदन कार्यपालन यंत्री पीआईयू एमके जैन ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डॉ. अतुल सिंह, विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, जिला गौसंवद्र्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय सहित चिकित्सक व निर्माण एजेंसी के अधिकारी उपस्थित रहे।

Created On :   12 Sep 2020 9:46 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story