- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- The Income tax department raids at two firms situated in Rewa
दैनिक भास्कर हिंदी: दो फर्मों पर आयकर की दबिश, रीवा, सिंगरौली और कटनी की टीम कर रही जांच

डिजिटल डेस्क, रीवा। आयकर विभाग की टीम ने पीली कोठी और प्रकाश चौराहा के समीप एक ही समय पर दो प्रतिष्ठानों में दबिश दी। आयकर विभाग की इस कार्यवाही से व्यापारियों में हड़कम्प मच गया। पीली कोठी में स्थित एबीसी सुपर मार्केट और प्रकाश चौराहा के समींप स्थित बजाज होजरी में पहुंचते ही आयकर विभाग की टीम ने अपना काम शुरू कर दिया। कड़ी सुरक्षा के बीच दस्तावेजों की छानबीन के साथ ही स्टॉक आदि की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। अपर आयकर आयुक्त एसके नामदेव के निर्देशन में बीस सदस्यीय दल जांच में जुटा है। सूत्रों की मानें तो विभाग को यह पूरा विश्वास है कि इन दो फर्मो में जांच के दौरान बड़ी टैक्स चोरी सामने आएगी। बताया जा रहा है कि यह जांच कार्यवाही पूरी रात चल सकती है।
बिना बिल के व्यापार
ऐसी शिकायत रही है कि बिना बिल के व्यापार किया जा रहा है। ज्यादातर सामान बिना बिल के मंगाया जाता है। कस्टमर को भी बिल नहीं दिए जाते हैं। इस तरह हर साल बड़ी टैक्स चोरी होती है।
पार्टनरशिप में चलता है एबीसी सुपर मार्केट
पीली कोठी में स्थित एबीसी सुपर मार्केट पार्टनरशिप में चलता है। सुरेश बाधवानी और विजय टेकवानी इस फार्म के संचालक है। यह काफी बड़ा प्रतिष्ठान है। यहां दिन भर खरीददारों की भीड़ लगती है। लग्जरी गाड़ियों से यहां खरीददार पहुंचते हैं। विभाग द्वारा गोपनीय तरीके से इस फर्म के बारे में अहम जानकारियां एकत्रित करने के बाद यहां दबिश दी है।
टीम पहुंची तो पता चला कि अब ये छोटे भाई का प्रतिष्ठान है
बजाज होजरी के संचालक प्रेम चंद बजाज हैं। प्रकाश चौराहा के समीप स्थित बजाज होजरी का गोदाम गांधी काम्पलेक्स में है। प्रकाश चौराहा के समीप लक्ष्मी मार्केट स्थित फर्म पर आयकर विभाग की टीम ने पहुंचकर जब जांच शुरू की तो पता चला कि अब यह प्रतिष्ठान दूसरे नाम से पंजीकृत हो गया है। बजाज होजरी के संचालक प्रेम चंद के छोटे भाई रवि बजाज यहां बैठते हैं। उन्होंने एचआई ट्रेडर्स के नाम से प्रतिष्ठान का पंजीयन कराया है। हालांकि बजाज होजरी के कई दस्तावेज यहां रखे थे, जिसे जब्त कर लिया गया है।
गोदाम में भारी स्टॉक
बजाज होजरी के गोदाम में भारी स्टॉक मिला है। बजाज होजरी अब लक्ष्मी मार्केट की जगह गोदाम के समीप ही चल रहा है। यहां भी टीम जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग को शुरूआती जांच में ही कई गड़बड़ियां मिल गई हैं।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: शहडोल: आयकर विभाग ने पकड़ी करोड़ों की गड़बड़ी, चार प्रतिष्ठानों ने छिपाई आय की जानकारी
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा के आधा दर्जन व्यापारियों के यहां इनकम टैक्स की दबिश
दैनिक भास्कर हिंदी: MP: इनकम टैक्स छापा, भोपाल के रोड ठेकेदार से 1 करोड़ 70 लाख बरामद
दैनिक भास्कर हिंदी: नरसिंहपुर और सिवनी में पांच प्रतिष्ठानों में आयकर सर्वे, टीम खंगाल रही दस्तावेज
दैनिक भास्कर हिंदी: कब्रिस्तान में मिला 433 करोड़ का खजाना, आयकर विभाग के उड़े होश