- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- अंतर्राज्यीय गिरोह ने तीन सौ लोगों...
अंतर्राज्यीय गिरोह ने तीन सौ लोगों के खाते से किए 20 लाख रू. पार
एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर रकम निकालने वाले आए पुलिस के हाथ
डिजिटल डेस्क रीवा । एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर रकम निकालने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह रीवा पुलिस ने पकड़ा है। तीन लोगों की तिकड़ी ने डेढ़ माह के अंदर लगभग तीन सौ लोगों को शिकार बनाते हुए इनके खातों से 20 लाख रुपये निकाले हैं। एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा ने इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी यूपी के रहने वाले हैं। आरोपियों में आशीष तिवारी निवासी भदोही यूपी शिक्षक भी है। जबकि उसके दोनों साथी रवीन्द्र सिंह और सर्वजीत सिंह निवासी प्रयागराज यूपी भी शिक्षित हैं। एएसपी ने बताया कि अब तक की पूछताछ में यह पता चला है कि इस गिरोह द्वारा रीवा, सतना, सीधी, शहडोल, अनूपपुर और भदोही में एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर रकम निकाली गई है। इनके पास से 19 नग एटीएम कार्ड, एक एटीएम स्कैनर, एक मशीन, एक एटीएम कार्ड राईटर और एक पेन ड्राइव बरामद हुआ है। इनके खातों में रुपये होने की जानकारी सामने आई है। आरोपियों से अभी और पूछताछ कर जानकारियां जुटाई जा रही हैं।
Created On :   17 Feb 2020 1:22 PM IST