नमस्कार कर गाड़ी में दी लिफ्ट, पार कर दिए 95 हजार

The lift was given in the car by doing hello, crossed 95 thousand
नमस्कार कर गाड़ी में दी लिफ्ट, पार कर दिए 95 हजार
चोरहटा थाना क्षेत्र में हुई वारदात नमस्कार कर गाड़ी में दी लिफ्ट, पार कर दिए 95 हजार

डिजिटल डेस्क, रीवा। यदि कोई अपरिचित व्यक्ति आपकों अपने वाहन में लिफ्ट दे रहा है तो सावधान रहिए। जिले में इस तरह की दो वारदातें हाल में ही सामने आई हैं। जवा क्षेत्र के बाद अब चोरहटा क्षेत्र में ऐसी ही वारदात हुई है। पैदल जा रहे वृद्ध के नजदीक पहुंच चार पहिया में सवार व्यक्ति ने नमस्कार करने के साथ ही लिफ्ट दे दी। इसके बाद जेब में रखे 95 हजार रूपये बड़ी ही चालाकी से काट कर उतार दिया। यह घटना चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत करहिया की है। जिसमें पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।

ऐसी है घटना-

चोरहटा थाना क्षेत्र के ग्राम करहिया नम्बर-1 में रहने वाले रामाधार चौधरी 62 वर्ष अपने घर से गल्ला मंडी पैदल जा रहे थे। मैरिज हॉल के सामने सिल्वर रंग की गाड़ी नजदीक आकर रूकी। चालक नमस्कार कर बोला कि मंडी तरफ चलना है तो चलिये मै उसी तरफ जा रहा हूँ। वृद्ध गाड़ी में बैठ गया। उन्होंने अपने पैंट की जेब में 95 हजार रूपये रखे थे। गाड़ी में ड्राइवर के अलावा दो लोग और बैठे थे। मध्यांचल बैंक के सामने करहिया रोड में वृद्ध को गाड़ी से उतार दिया। इसके बाद गाड़ी में सवार लोग तेजी से भागे। वृद्ध ने जब अपनी जेब देखी तो उनके पैरों तले से जमींन खिसक गई।

वृद्ध को बीच में बैठाकर काटी जेब-

गाड़ी में सवार लोगों की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास की बताई जा रही है। वृद्ध को सुनियोजित तरीके से बीच में बैठाया  गया था। जहां इनकी जेब काटने में बदमाश सफल रहे। इस वारदात के शिकार वृद्ध ने अपने बेटों को जानकारी दी और फिर थाना पहुंच शिकायत दर्ज कराई।
 

Created On :   13 May 2022 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story