राजगढ़: जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न इस बार नही हो सकेगे गरबा और भजन संध्या शासन की गाइड अनुसार ही रखी जाएगी प्रतिमा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
राजगढ़: जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न इस बार नही हो सकेगे गरबा और भजन संध्या शासन की गाइड अनुसार ही रखी जाएगी प्रतिमा

डिजिटल डेस्क, राजगढ़। राजगढ़ प्रतिवर्ष अनुसार इस बार भी नवरात्रि और मिलाद उन नवी के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण त्यौहार आ रहे है। इस को लेकर कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा व समिति के अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे। जिसमें त्यौहारो पर कोविड़-19 के चलते पहले की तुलना में कही तरह के प्रतिबंध रहेगे। भजन संध्या चुनरी यात्रा गरबा महोत्सव आदि कार्यक्रमों का आयोजन इस बार नही हो सकेगा। चुनरी यात्रा कोरोना प्रोटोकाल एवं शासन की गाइड लाईन अनुसार ही निकाली जा सकेगी। मिलाद उन नवी पर निकलने वाले जुलुस न निकाल ने के लिए मुस्लीम समाज के प्रतिनिधियों ने निर्णय लिया। देवी प्रतिमाओं की जो झाकिया सजाई जाएगी। उस के अधिकतम 10-10 का पाडंल ही सजा सकेगे। दषहरे को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति में किसी भी तरह का निर्णय नही लिया गया। पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने त्यौहारो पर शासन की गाइड लाईन व कानुन व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर एस.डी.एम. सुश्री पल्लवी वैद्य, तहसीलदार, श्री रवि राठौर, श्री ब्रजमोहन सरावत, श्री तेजन उपाध्याय, श्री हनी भाई, श्री ऐतेश्यान हसन सिददकी, श्री अतीक खान, श्री राशिद भाई, हनीफ खान, आदि उपस्थित रहे।

Created On :   28 Sept 2020 2:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story