- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: शासकीय आवासीय कालोनी में...
रीवा: शासकीय आवासीय कालोनी में स्थापित माँ दुर्गा झांकी में दिया जा रहा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश
डिजिटल डेस्क, रीवा। रीवा शहर के कोरोना संक्रमण के कारण गत वर्षों की तुलना में इस वर्ष माँ दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना कम ही जगहों में की गयी है। माँ दुर्गा की झांकियों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा अर्चना व दर्शन कर रहे हैं। सिविल लाइन बोदाबाग रोड में शासकीय आवासीय कालोनी 54 क्वार्टस में स्थापित माँ दुर्गा की झांकी आकर्षण का केन्द्र बनी है जिसके माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का संदेश दिया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटियों के महत्व को समझाते हुए फ्लैक्स व बैनर लगाये गये हैं जो दर्शनार्थियों व शहर वासियों को बेटी है तो कल है एवं बेटी से ही समाज व घर है का संदेश दे रहे हैं। गत रात्रि आयोजित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से माँ दुर्गा झांकी में बेटी को बचाने व उसे शिक्षित करने का संदेश दिया गया। कोविड-19 संक्रमण से बचाव की भी समझाइश नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी गयी। राजेश शुक्ला तथा उनके साथी कलाकारों ने प्रभावी ढंग से कोरोना से बचाव के संदेश दिये।
Created On :   24 Oct 2020 2:53 PM IST