पुत्र को मारने आए बदमाशों ने उसकी मां को गोली मारी - पहले पूंछा कहां है बेटा

The miscreants who came to kill the son shot his mother - where is the first tail
पुत्र को मारने आए बदमाशों ने उसकी मां को गोली मारी - पहले पूंछा कहां है बेटा
पुत्र को मारने आए बदमाशों ने उसकी मां को गोली मारी - पहले पूंछा कहां है बेटा

डिजिटल डेस्क छतरपुर। यहां के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दो हथियारबंद बदमाशों ने एक महिला को घर में घुसकर गोली मार दी। गोली महिला के पेट से आरपार हो गई गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाश उसके बेटे को मारने आए थे उसके न मिलने पर उन्होंने महिला को निशाना बना दिया । सुरक्षा के मद्देनजर अस्पताल और महिला के घर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार  घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आज सोमवार को दोपहर 3 बजे की है। गोली का शिकार हुई महिला माया यादव उस वक्त घर पर बैठी थी, तभी 2 युवक वहां आए और उसके बेटे आकाश के बारे में पूछने लगे । महिला ने जब बदमाशों से पलटकर सवाल किया और बेटे के घर में नहीं होना बताया तो बदमाश ने महिला के पेट में गोली मार दी और फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और वे घायल महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे। घायल महिला ने पुलिस को बयान दिया है कि उसे गोली हरेन्द्र और रोहित ने गोली मारी है। 
 

Created On :   10 Feb 2020 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story