अकोला में मिले नए 33 पाजिटिव, एक मृत, संक्रमितों की संख्या 1943 तक पहुंची

The new 33 positives found in Akola, one dead, the number of infected reached 1943
अकोला में मिले नए 33 पाजिटिव, एक मृत, संक्रमितों की संख्या 1943 तक पहुंची
अकोला में मिले नए 33 पाजिटिव, एक मृत, संक्रमितों की संख्या 1943 तक पहुंची

डिजिटल  डेस्क, अकोला। बुधवार को जीएमसी को प्राप्त 315 संदिग्धों की कोरोना जांच में 33 नए संक्रमित मिले तथा 282 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही। इस दौरान अकोट तहसील के ग्राम मुंडगांव के इलाजरत 76 वर्षीय पुरुष मरीज की मौत हो गई। जिले में अब कोरोना से मरने वालों की तादाद 98 हो गई है, जिसमें एक मरीज की आत्महत्या का मामला शामिल है। कुल बाधित मरीजों की संख्या में वृध्दि होने के बाद अब यह यह संख्या 1943 तक पहुंच गई है। इस समय 215 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
 
वाशिम में फिर मिले 15 पाजिटिव
 बुधवार को भी जिले में कोविड-19 से संक्रमित 15 मरीज़ पाये गए तथा जिले के 4 लोग अन्य जिलों मंे भी पाजिटिव पाए गए हैं। उधर स्वस्थ्य होने पर एक महिला को छूट्टी मिलने से वह अपने घर भी लौट गई। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक जिलेभर में 2,648 लोगों के थ्रोट स्वैब के नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए थे, जिनमें से 273 पाजिटिव पाए गए तथा 2,308 निगेटिव रहे। अब 181 की रिपोर्ट आना शेष है तथा 108 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। 4 की मृत्यु हो चुकी है। इसी प्रकार जिले के विविध कोविड केअर सेंटरों में 161 बाधितों पर उपचार जारी है। 

 

Created On :   15 July 2020 2:08 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story