बाजारो के खुलने एवं बंद होने का समय पूर्व की तरह रहेगा निर्धारितः-कलेक्टर धार्मिक त्योहारो का आयोजन सामूहिक रूप से करने पर प्रतिबंध रहेगा जारी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बाजारो के खुलने एवं बंद होने का समय पूर्व की तरह रहेगा निर्धारितः-कलेक्टर धार्मिक त्योहारो का आयोजन सामूहिक रूप से करने पर प्रतिबंध रहेगा जारी

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार मे कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना की अध्यक्षता एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री रामलल्लू वैश्य, देवसर विधान सभा के विधायक श्री सुभाष राचरित्र बर्मा, चितरंगी विधान सभा के विधायक श्री अमर सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री बीरेन्द्र गोयल के गरिमामय उपस्थ्ति मे बैठक संम्पन्न हुई। बैठक के प्रारभ मे कलेक्टर श्री मीना ने उपस्थित जन प्रतिनिधियो का स्वागत करते हुये जिले मे कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित व्यक्तियो की संख्या के संबंध मे अवगत कराते हुये कहा कि विगत दिवसो मे संक्रमित व्यक्तियो की संख्या मे जिले बढ़ी है। उन्होने कहा कि जिला जेल मे जो बंदी संक्रमित पाये गये है उनके उपचार की विधवत व्यवस्था कराई गई है स्थिति नियंत्रण मे है। बैठक मे कलेक्टर ने उपास्थित सदस्यो के समंक्ष बाजारो के खुलने एवं बंद होने के समय के साथ ही अगस्त माह मे पड़ने वाले त्योहारो के संबंध मे अवगत कराते हुये मार्गदर्शन चाहा गया। जिसके संबंध मे उपस्थित जन प्रतिनिधियो द्वारा निर्णय लिया गया बाजारो का संचालन पूर्व के भाति निर्धारित रहे। साथ ही निर्णय लिया गया सब्जी व्यापारियो को दूर दूर बैठाया जाये सभी को मास्क लगाना अनिवार्य किया जाये। समय समय पर प्रमुख स्थालो को सेनेटाईज कराया जाये। बैठक निर्णय लिया गया कि पिछले त्योहारो को जिस व्यवस्था के साथ मनाया गया था उसी व्यवस्था के साथ आने वाले त्योहारो को मनाया जाये। सर्वजनिक रूप से त्योहारो को आयोजन बाहर ना किया जाय। जिले की सीमाओ पर बनाये गये चेकपोस्टो पर बाहर से आने वाले व्यक्तियो पर कड़ी निगरानी रखी जाये उन्हे 14 दिनो के लिए अनिवार्य रूप से होम क्वारेनटाईन कराया जाय। कलेक्टर श्री मीना ने जन प्रतिनिधियो को अवगत कराया कि शासन प्राप्त निर्देशो के अनुसर इस बार स्वातंत्रता दिवस का आयोजन सर्वजनिक कार्यक्रम के रूप मे नही होगा बंल्कि सभी कार्यालयो मे सोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये ध्वाजा रोहण किया जायेगा। कलेक्ट्रेट कार्यालय मे ध्वाजा रोहण पश्चात माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का प्रसारण टेलीकास्ट के माध्यम से कलेक्ट्रेट सभागार मे सुना जायेगा। कलेक्टर श्री मीना ने जन प्रतिनिधियो को अश्वस्त किया कि जिले मे यदि संक्रमित व्यक्तियो की सख्या बड़ती है तो उनके उपचार के लिए समुचित व्यवस्था की गई है उन्होने बताया कि एनसीएल जयंत, एनटीपीसी विन्ध्य नगर, जिला मुख्यालय स्तर पर पर्याप्त व्यवस्थाये कराई गई है किसी भी प्रकर की कठिनाई उत्पन्न नही होगी। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर बी.के पाण्डेय, नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह, मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी आर.पी पटेल, तहसीलदार जीतेन्द्र बर्मा उपस्थित रहे।

Created On :   10 Aug 2020 7:26 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story