एमपी के डीआईजी धर्मेन्द्र चौधरी का राष्ट्रपति पदक छिना

the President medal of IPS dharmendra chaudhary taken away
एमपी के डीआईजी धर्मेन्द्र चौधरी का राष्ट्रपति पदक छिना
एमपी के डीआईजी धर्मेन्द्र चौधरी का राष्ट्रपति पदक छिना

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारत के राष्ट्रपति ने एमपी के IPS अधिकारी और वर्तमान में रतलाम रेंज के DIG धर्मेन्द्र चौधरी का वीरता के लिए दिया पुलिस पदक छीन लिया है। उन्हें यह पदक राष्ट्रपति द्वारा 15 मई,2004 को दिया गया था। DIG चौधरी ने सम्पर्क करने पर बताया कि वर्ष 2004 में जब वे झाबुआ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक थे तब उन्होंने वाण्टेड लोहान का एनकाउन्टर किया था। इस पर राष्ट्रीय मानव अधिकार ने जांच कर एनकाउन्टर को सही नहीं माना था लेकिन राज्य सरकार ने इसे सही ठहराया था। अभी उन्हें पदक वापसी का आदेश नहीं मिला है।
इधर राष्ट्रपति सचिवालय ने 30 सितम्बर 2017 को धर्मेन्द्र चौधरी को दिए गए वीरता हेतु पुलिस पदक को जब्त करने की अधिसूचना जारी की है। इसकी प्रतिलिपि दैनिक भास्कर के पास मौजूद है।

Created On :   4 Oct 2017 7:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story