- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- The relationship formed by pretending to be married, later retracted - the pregnant teenager had hanged,
दैनिक भास्कर हिंदी: शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, बाद में मुकर गया -गर्भवती किशोरी ने लगा ली थी फांसी

डिजिटल डेस्क शहडोल । चौकी केशवाही अंतर्गत 17 वर्षीय एक किशोरी द्वारा 12 अक्टूबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। नाबालिग ने लोक लॉज के भय से आत्महत्या किया था, क्योंकि एक युवक ने उसके साथ शादी का वादा किया था। गर्भवती होने पर इंकार कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक ग्राम जरवाही थाना बुढ़ार निवासी अज्जू उर्फ अजय सिंह गोंड़ 22 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रकरण की विवेचना कर रहे केशवाही चौकी के एएसआई मोहन पड़वार ने बताया कि किशोरी मजदूरी करने के लिए जरवाही जाती थी। वहीं अज्जू के साथ जान पहचान हुई। बहला फुसलाकर उसने शादी का वादा किया। वह झांसे में आ गई। दोनों के बीच कई बार संबंध बने। जिससे वह गर्भवती हो गई। उसके पेट में पांच महीने का बच्चा था। आरोपी ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। लोक लाज के भय के कारण किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मर्ग कायम करने के बाद जांच में पता चला कि अज्जू इसके लिए जिम्मेदार है। उसके विरुद्ध धारा 376(2), 305 भादवि व 5/6 पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
इधर अश्लील वीडियो बना किया वायरल
थाना क्षेत्र ब्यौहारी अंतर्गत 19 वर्षीय युवती के साथ ज्यादती और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक अंकुश पटेल पिता श्याम किशोर निवासी ग्राम नौगवां मानपुर जिला उमरिया ने युवती के साथ विवाह का वादा किया था। बहला फुसलाकर संबंध बनाए और अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद उसने उसे वायरल भी कर दिया। रिपोर्ट पर आरोपी युवक के विरुद्ध धारा 363, 366, 376, 376 (2)एन भादवि एवं अन्य धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: एसआई को 8 हजार रू. की रिश्वत लेते दबोचा गया , कार्रवाई से बचाने मांगे थे दस हजार
दैनिक भास्कर हिंदी: ट्रेक्टर पलटा, नीचे दबकर पति-पत्नी की मौत , रोपा लेकर जा रहे थे खेत
दैनिक भास्कर हिंदी: हृदय विदारक घटना : मां ने अपने ही मासूम बच्चों को उतारा मौत के घाट
दैनिक भास्कर हिंदी: कुछ ही घंटे में पकड़ाए लूट के आरोपी, रकम भी बरामद
दैनिक भास्कर हिंदी: सेवा की मिसाल : जिनका कोई नहीं होता उनके शवों का पूरे विधि-विधान से ये करते हैं अंतिम संस्कार