शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, बाद में मुकर गया -गर्भवती किशोरी ने लगा ली थी फांसी

The relationship formed by pretending to be married, later retracted - the pregnant teenager had hanged,
शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, बाद में मुकर गया -गर्भवती किशोरी ने लगा ली थी फांसी
शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, बाद में मुकर गया -गर्भवती किशोरी ने लगा ली थी फांसी

डिजिटल डेस्क शहडोल । चौकी केशवाही अंतर्गत 17 वर्षीय एक किशोरी द्वारा 12 अक्टूबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। नाबालिग ने लोक लॉज के भय से आत्महत्या किया था, क्योंकि एक युवक ने उसके साथ शादी का वादा किया था। गर्भवती होने पर इंकार कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक ग्राम जरवाही थाना बुढ़ार निवासी अज्जू उर्फ अजय सिंह गोंड़ 22 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रकरण की विवेचना कर रहे केशवाही चौकी के एएसआई मोहन पड़वार ने बताया कि किशोरी मजदूरी करने के लिए जरवाही जाती थी। वहीं अज्जू के साथ जान पहचान हुई। बहला फुसलाकर उसने शादी का वादा किया। वह झांसे में आ गई। दोनों के बीच कई बार संबंध बने। जिससे वह गर्भवती हो गई। उसके पेट में पांच महीने का बच्चा था। आरोपी ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। लोक लाज के भय के कारण किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मर्ग कायम करने के बाद जांच में पता चला कि अज्जू इसके लिए जिम्मेदार है। उसके विरुद्ध धारा 376(2), 305 भादवि व 5/6 पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। 
इधर अश्लील वीडियो बना किया वायरल
थाना क्षेत्र ब्यौहारी अंतर्गत 19 वर्षीय युवती के साथ ज्यादती और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक अंकुश पटेल पिता श्याम किशोर निवासी ग्राम नौगवां मानपुर जिला उमरिया ने युवती के साथ विवाह का वादा किया था। बहला फुसलाकर संबंध बनाए और अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद उसने उसे वायरल भी कर दिया। रिपोर्ट पर आरोपी युवक के विरुद्ध धारा 363, 366, 376, 376 (2)एन भादवि एवं अन्य धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
 

Created On :   19 Oct 2019 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story