आंधी ने उजाड़े अशियाने, लोग हुए दरबदर -  चितरंगी में एक गांव में मचाया कोहराम

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
आंधी ने उजाड़े अशियाने, लोग हुए दरबदर -  चितरंगी में एक गांव में मचाया कोहराम

 डिजिटल डेस्क  सिंगरौली (वैढऩ)।  चतरंगी क्षेत्र में तेज आंधी ने खूब कहर बरपाया। यहां ग्राम बम्हन्देवा में तो एक कच्चा मकान आंधी के तेज झोके में तहस-नहस हो गया। यह कच्चा मकान राजेश कुमार वैश्य का बताया जाता है, जो आंधी के दौरान अपने दो बच्चों व पत्नी के साथ घर पर था। गनीमत रही कि आंधी के कारण घर की स्थिति बिगडऩे की उसे भनक लग गई और वह परिवार समेत घर से बाहर निकल गया। इसके कुछ ही देर बाद आंधी के तेज झोके से उसके कच्चे मकान की छत भरभराकर गिर गई। बताते हैं कि कुछ छत पर रखी कुछ सीटें पत्तों की तरह उड़कर दूर जा गिरीं। इस हादसे में राजेश के घर पर रखी गृहस्थी की काफी सामग्री तहस-नहस होने की बात भी सामने आयी है। इस हादसे को लेकर पीडि़त परिवार काफी दुखी है, क्योंकि उनकी रोजी-रोटी खेती-किसानी के सहारे चलती है। ऐसे में अब वह फिर से अपने गृहस्थी का सामान जुटाने में लगेंगे या फिर रोजी-रोटी के कार्य में, इस चिंता मे हैं। बताया जाता है कि ऐसे ही गांव के ही विजय कुमार वैश्य, बाबूलाल गुप्ता और काशी राम वैश्य समेत अन्य कइयों के भी घर आंधी के तेज झोकों से क्षतिग्रस्त हो गये हैं। वहीं बदले मौसम में तेज आंधी के झोकों से ग्राम बम्हन्देवा, मौहरिया समेत आसपास के अन्य कुछ गांवों में पेड़ों के टूटने और खलिहान में रखी कटी हुई फसलों के नुकसान की भी बात सामने आयी है। 
दोपहर बाद बदला मौसम
पिछले कई दिनों से जिले में लगातार मौसम के मिजाज में जो बदलाव का क्रम बना हुआ था। उसके मद्देनजर मौसम विभाग द्वारा बुधवार को भी जिले में बारिश, आंधी और बादलों की गरज-चमक के साथ मौसम का मिजाज बदलने के आसार जताये गये थे, लेकिन पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को जिले में मौसम के मिजाज में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ। दोपहर बाद अपरान्ह 3 बजे के बाद आसमान पर बादलों का घेरा जरूर बन रहा था। दिन के उजाले का असर कम हो रहा था और अंधेरा सा छाने लगा था। लेकिन कुछ ही देर बाद मौसम सामान्य हो गया और धूप निकल आयी।

Created On :   7 May 2020 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story