फोरलेन पर गलत साइड से जा रहे ट्रक ने कार को कुचला, जेई सहित तीन की मौत

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
नौगांव फोरलेन पर गलत साइड से जा रहे ट्रक ने कार को कुचला, जेई सहित तीन की मौत

डिजिटल डेस्क,नौगांव। झांसी-खजुराहो फोरलेन पर अधिकांश सड़क हादसे गलत साइड से अचानक वाहन आने से हो रहे हैं। रविवार को भी एक भीषण हादसे में गलत साइड से जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को कुचल दिया। इससे कार में सवार दो लोगों की घटना स्थल ही मौत हो गई, वहीं तीसरे घायल बिजली कंपनी के जेई ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार रविवार की शाम नेशनल हाइवे 39 पर ग्राम दौरिया के समीप टोल प्लाजा के पास झांसी की ओर गलत साइड से जा रहे ट्रक ने सामने से आ रही कार को कुचल दिया। हादसा इतना खतरनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में आगे बैठे सतना निवासी श्रीराम गौतम उर्फ दीपू और नीरज पाण्डेय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और कार के पीछे बैठे जेई इसमें बुरी तरह फंस गए, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और लोगों ने कार को काटकर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाए। यहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

दतिया से माता के दर्शन कर लौट रहे थे कार सवार : बताया जा रहा है कि केशव शुक्ला पिता कुलदीप शुक्ला निवासी शक्तिनगर चुरहट जिला रीवा बिजली विभाग में बिरसिंहपुर सतना में पदस्थ थे। वह अपने दोस्त श्रीराम गौतम (सोसायटी में सेल्समैन) और नीरज पांडेय के साथ कार से दतिया दर्शन करने गए थे। रविवार को वह दतिया से मां के दर्शन करके वापस अपने घर आ रहे थे। इस बीच वह शाम करीब 6 बजे जैसे ही ग्राम दौरिया के समीप टोल प्लाजा के पास आए, यहां वह हादसे का शिकार हो गए।

 

Created On :   22 Aug 2022 9:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story